पश्चिमांचल के निदेशक (वाणिज्य) सहित कई सीई से स्पष्टीकरण
- कम राजस्व वसूली होने पर नाराज दिखे यूपीपीसीएल चेयरमैन लखनऊ। विशेष संवाददाता
- कम राजस्व वसूली होने पर नाराज दिखे यूपीपीसीएल चेयरमैन लखनऊ। विशेष संवाददाता
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल ने कम कर राजस्व वसूली होने पर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निग के निदेशक (वाणिज्य) के साथ ही कई मुख्य अभियंताओं से स्पष्टीकरण तलब किया है। बैठक में बिना किसी तैयारी के शामिल सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा तथा बुलंदशहर के अधीक्षण अभियंताओं को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का आदेश दिया है।
चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल ने मंगलवार को बिजली वितरण कंपनियों के कार्यों की समीक्षा के दौरान उपरोक्त कार्यवाही किए जाने के आदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राजस्व वसूली में तेजी लाई जाए। इस समीक्षा बैठक में चार अधीक्षण अभियंताओं सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा तथा बुलंदशहर को मीटिंग का एजेंडा तक नहीं पता था। जिसकी वजह इन सभी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का आदेश दिया।
चेयरमैन ने गजरौला, मेरठ-दो, बुलंदशहर, झांसी, बरेली-दो, सीतापुर, रायबरेली सहित कई अन्य जिलों में जहां तय लक्ष्य से कम राजस्व वसूला गया है, वहां से स्पष्टीकरण लिए जाने के आदेश भी दिए। अधीक्षण अभियंता मुरादाबाद, तथा मुजफ्फरनगर के कार्यों की तारीफ भी की। इस बैठक में यूपीपीसीएल के एमडी पंकज कुमार तथा सभी वितरण निगमों के प्रबंध निदेशक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।