Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUPITE 2025 International Trade Expo in Lucknow to Boost Investment and Employment

अंतरराष्ट्रीय ट्रेड एक्स्पो का मेजबानी करेगा यूपी, 300 प्रदर्शक होंगे शामिल

Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (यूपीआईटीईएक्स) 2025 की मेजबानी करने जा रहा

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 18 Jan 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (यूपीआईटीईएक्स) 2025 की मेजबानी करने जा रहा है। यह आयोजन पीएसचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के यूपी स्टेट चैप्टर, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार, ओडीओपी यूपी व इन्वेस्ट यूपी के सहयोग से किया जाएगा। यह जानकारी शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में उद्यमियों ने दी। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के लॉन संख्या 2 में पांच दिवसीय एक्स्पो 23 से 27 जनवरी तक चलेगा।

उद्यमियों ने बताया कि इसमें 300 से ज्यादा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शक हिस्सा लेंगे। उद्योग जगत के व्यवसायों और उपभोक्ताओं को अपने नवीनतम उत्पादों व सेवाओं को प्रदर्शित करने, ग्राहकों के साथ नेटवर्क बनाने का मौका मिलेगा। एक्स्पो में मेरेडिको खेतान लिमिटेड, अधाता ग्लोबल लिमिटेड (टिम्बरवर्क्ज), केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड, गोल्डी समूह, सिडबी व एसबीआई जैसी संस्थाएं सहभागी हैं। सह अध्यक्ष यूपी स्टेट चैप्टर, पीएचडीसीसीआई राजेश निगम ने कहा कि यूपीआईटीईएक्स राज्य में निवेश और रोजगार के नए मौके लाएगा। सह अध्यक्ष यूपी स्टेट चैप्टर, विवेक अग्रवाल ने कहा कि इसमें प्लाईवुड उद्योग के लिए निर्माताओं व व्यापारियों के लिए बड़ा मौका मिलने वाला है। ट्रेड के बारे में क्षेत्रीय निदेशक यूपी स्टेट चैप्टर अतुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ सदस्य एलके झुनझुनवाला ने भी जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें