रणजी ट्रॉफी में मजबूत इरादे के साथ आज उतरेगी टीम यूपी
-11 अक्तूबर से इकाना स्टेडियम में यूपी का बंगाल से मुकाबला -लखनऊ के उभरते
-11 अक्तूबर से इकाना स्टेडियम में यूपी का बंगाल से मुकाबला -लखनऊ के उभरते खिलाड़ी कृतज्ञ और विप्रराज ने टीम में जगह बनाई
-लखनऊ में तीन मैच होंगे, 11 को यूपी बनाम बंगाल के बीच होगा मैच
लखनऊ। मुख्य संवाददाता
रणजी ट्रॉफी के मैच 11 अक्तूबर से इकाना स्पोर्ट स्टेडियम में शुरू होंगे। लखनऊ में तीन मैच खेले जाएंगे, दो इकाना में तथा एक डॉ. अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम में खेला जाएगा।
नवरात्रि के महानवमी के दिन यूपी रणजी टीम अपने अभियान की शुरुआत करेगी। नए जोश और ऊर्जा के साथ वह बंगाल के खिलाफ मैदान में उतरेगी। मंगलवार को टीम का ऐलान कर दिया गया। इस बार टीम की कप्तानी मुरादाबाद के विकेट कीपर बल्लेबाज आर्यन जुयाल को सौंपी गई है।
पिछले कुछ सीजन में यूपी की टीम का रणजी में प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। इस बार नए कोच, नए कप्तान के भरोसे टीम पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी। यूपी क्रिकेट टीम में कई बदलाव किए गए हैं। पिछले सीजन में यूपी की टीम ग्रुप बी में सिर्फ एक मुकाबले में जीत हासिल की थी जबकि पांच मैच ड्रा रहे। इससे टीम यूपी अंक तालिका में पांचवें नंबर पर गई और रणजी से बाहर हो गई थी। इस बार टीम में कई बदलाव किए गए हैं। यूपी लीग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। यूपी टी-20 लीग में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले जीशान अंसारी को टीम में मौका नहीं मिला। रणजी के सात मैच में यूपी टीम तीन मैच लखनऊ तथा बाकी बाहर के मैदान पर खेलेगी।
लखनऊ के तीन खिलाड़ी
रणजी ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ खेलने वाली यूपी की टीम में लखनऊ के तीन खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। इनमें अक्शदीप नाथ, विप्रज निगम तथा कृतज्ञ सिंह शामिल हैं। अक्शदीप नाथ पिछले कई वर्षों से उत्तर प्रदेश के लिए रणजी खेल रहे हैं। वह वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश टी के कप्तान भी थे। वह बेहतरीन बल्लेबाज हैं। अंडर-19 विश्वकप खेल चुके अक्शदीप नाथ अब तक 50 रणजी मैच खेल चुके हैं। इनमें 6 शतकों के साथ 2653 रन बनाए हैं। लखनऊ के गेंदबाज विप्रज निगम को टीम में पहली बार मौका दिया गया है। कृतज्ञ सिंह दूसरी बार टीम में शामिल किए गए हैंष पिछली पार भी टीम में थे लेकिन मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
पहला मैच- यूपी बनाम बंगाल (11 अक्टूबर)
दूसरा मैच- यूपी बनाम हरियाणा (18 अक्टूबर)
तीसरा मैच- यूपी बनाम कर्नाटक (13 नवंबर)
रणजी ट्रॉफी के लिए यूपी टीम
आर्यन जुयाल (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, प्रियम गर्ग, अक्शदीप नाथ, नितीश राणा, सौरभ कुमार, अंकित राजपूत, आकिब खान, विप्रराज निगम, यश दयाल, शिवम शर्मा, सिद्धार्थ यादव, माधव कौशिक, विजय कुमार, आदित्य शर्मा (विकेटकीपर), कृतज्ञ कुमार सिंह
रिज़र्व खिलाड़ी:
अटल बी राय, प्रिंस यादव, अभिषेक गोस्वामी, विनीत पंवार, वैभव चौधरी, कार्तिकेय जयसवाल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।