Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUP Traders Demand Investigation on Electricity Issues from Power Corporation Chairman

बिजली कनेक्शन न मिलने से नाराज व्यापारी चेयरमैन से मिले

Lucknow News - व्यापारियों ने शक्ति भवन में पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल से शिकायत की। उन्होंने बिजली कनेक्शन न मिलने और गलत बिलों की समस्या के लिए जांच की मांग की। व्यापार मंडल के नेताओं ने कई मामलों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 22 Feb 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
बिजली कनेक्शन न मिलने से नाराज व्यापारी चेयरमैन से मिले

- उत्तर प्रदेश अपना व्यापार मंडल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मिला - चेयरमैन ने सभी प्रकरण की जांच कराने का आश्वासन दिया

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।

बिजली कनेक्शन न देने और गलत बिल से परेशान व्यापारियों ने शक्ति भवन में पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल से शिकायत की। इस दौरान उत्तर प्रदेश अपना व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी अजय यादव ने बताया कि राजाजीपुरम पाल तिराहा उपकेंद्र पर अरूण कुमार ने 11 जनवरी को झटपट पोर्टल पर कॉमर्शियल कनेक्शन के लिए (आवेदन सं. 1017184326) अप्लाई किया था, लेकिन अभी तक कनेक्शन नहीं हुआ। इसी प्रकार देवांश शुक्ला ने भी 11 जनवरी को बिजली कनेक्शन (आवेदन सं.1917180389) के लिए अप्लाई किया, पर कनेक्शन नहीं मिला। उन्होंने बताया कि मलिहाबाद निवासी कुंवर जगजीत सिंह को जारी 100 केवीए औद्योगिक कनेक्शन में नियमों की अनदेखी की गई है। 15 प्रतिशत सुपरविजन चार्ज जमा कर लाइन बनाई गई। लाइन निर्माण में उपभोक्ता को लाभ पहुंचाने के लिए अनियमितता बरती गई। पूरे प्रकरण की जांच कराई जाए।

इसके अलावा नरही निवासी ताजदार अहमद वारसी के परिसर पर चार किलोवाट घरेलू कनेक्शन है। जुलाई 2024 में परिसर पर पुराना मीटर बदलकर नया मीटर लगाया गया। उपभोक्ता को बीआई रिपोर्ट मिल गई थी। इसके बाद विभाग द्वारा 10 फरवरी को दोबारा पूर्व में उतारे गये मीटर की जांच के लिए उपभोक्ता को पत्र लिखा गया। उन्होंने बताया कि गोसाईगंज के बसराहिया गांव में जूनियर इंजीनियर द्वारा आवासीय भूमि व खेतों के बीच सें हाईटेंशन लाइन गुजारी जा रही है। इसकी शिकायत अधिशासी अभियंता से लेकर पुलिस थाने पर भी शिकायत की गई। पर कुछ नहीं हुआ। व्यापारियों ने पाल तिराहा उपकेन्द्र के जेई अश्विनी कुमार पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। जिस पर चेयरमैन ने पूरे प्रकरण की जांच कराने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें