Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUP Timber and Life Care Clubs Advance to Semi-Finals in Hemvati Nandan Bahuguna Memorial T20 Tournament

यूपी टिंबर और लाइफ केयर सेमीफाइनल में

Lucknow News - टी-20 क्रिकेट लखनऊ, संवाददाता। यूपी टिंबर क्रिकेट क्लब और लाइफ केयर क्लब ने गुरुवार

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 8 May 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
यूपी टिंबर और लाइफ केयर सेमीफाइनल में

टी-20 क्रिकेट लखनऊ, संवाददाता। यूपी टिंबर क्रिकेट क्लब और लाइफ केयर क्लब ने गुरुवार को अपने-अपने मुकाबले जीत कर हेमवती नंदन बहुगुणा स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। जीसीआरजी ग्राउंड पर खेले गए क्वार्टर फाइनल में लाइफ केयर ने आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी को 25 रनों के अंतर से हरा दिया। लाइफ केयर के 150 रनों के जवाब में नेहरा अकादमी की टीम चार गेंद बाकी रहते 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी। लाइफ केयर की ओर से सुमित शर्मा ने 41 और शिवम तिवारी ने 36 रन बनाए। अरबाज खान ने नेहरा अकादमी के पांच विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच रहे।

दूसरे क्वार्टर फाइनल में यूपी टिंबर क्रिकेट क्लब ने साउंड इमेजेज क्रिकेट क्लब को आठ विकेट से हराया। साउंड इमेजेज ने नौ विकेट खोकर 131 रन बनाए। यूपी टिंबर की ओर से हसन अख्तर, नवनीत कुमार, आतिफ साजिद और अनुभव श्रीवास्तव ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में यूपी टिंबर ने 17.4 ओवर में दो विकेट खोकर 132 रन बना लिए। मैन ऑफ मैच रहे करण सिंह ने चार चौके और दो छक्के की बदौलत 46 गेंदों में नाबाद 60 रन बनाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें