तुर्की के इस्तांबुल में लगायी गयी पहली बार उत्तर प्रदेश की प्रदर्शनी
Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से तुर्की के इस्तांबुल में पहली बार
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से तुर्की इस्तांबुल में पहली बार यूपी के फल-सब्जियों की प्रदर्शनी लगाई गई है। उद्यान एवं कृषि विदेश व्यापार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मंगलवार को तुर्की में आयोजित 4 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय खाद्य प्रदर्शनी (वर्ल्ड फूड इस्तांबुल) में लगाई गई प्रदेश के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत और तुर्की बीच विभिन्न क्षेत्रों में निर्यात/आयात के क्षेत्र में विशेष भागीदारी है। उन्होंने प्रदर्शनी में शामिल विभिन्न देशों तथा तुर्की के उत्पादकों, आयातकों, निर्यातकों और उद्यमियों को उत्तर प्रदेश आने के लिए आमंत्रित किया और प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की आधुनिक इकाइयां स्थापित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यूपी के खाद्य पदार्थों की विदेशों में लोकप्रियता को देखते हुए राज्य सरकार अच्छी गुणवत्ता के खाद्य पदार्थों एवं अन्य औद्यानिक फसलों का निर्यात करने के लिए विशेष रणनीति अपनायेगी। उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है, जब उत्तर प्रदेश सरकार तुर्की में आयोजित वर्ल्ड फूड एक्स्पो में प्रतिभाग कर रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।