Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUP Sanskrit Education Council Exams Scheduled from February 27 to March 12 2025

उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के परीक्षा 27 फरवरी से, कार्यक्रम जारी

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाएं अगले वर्ष 27 से

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 25 Nov 2024 06:08 PM
share Share

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाएं अगले वर्ष 27 से 12 तक आयोजित की जाएगी। संस्कृत परीक्षा परिषद ने सोमवार को परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया। माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के सचिव शिव लाल ने बताया कि वर्ष 2025 की पूर्व मध्यमा द्वितीय (10 वीं), उत्तर मध्यमा प्रथम (11वीं), उत्तर मध्यमा द्वितीय (12वीं) पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

कार्यक्रम के अनुसार 27 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक 9 कार्यदिवसों में परीक्षाएं सम्पन्न कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में पूर्व मध्यमा द्वितीय व उत्तर मध्यमा प्रथम की परीक्षाएं सुबह 8.30 बजे से 11.45 तक आयोजित की जाएगी। द्वितीय पाली में उत्तर मध्यमा द्वितीय की परीक्षाएं अपराह्न 2 बजे से 5.15 सायं तक आयोजित की जाएगी।

संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सचिव ने बताया कि पाठयक्रमाों में 56,728 छात्र पंजीकृत हैं। इनमें से 41,960 बालक तथा 14768 बालिकायें परीक्षाओं में सम्मिलित होगी। पूर्व मध्यमा द्वितीय में 24,583 छात्र पंजीकृत हैं, जिसमें 18403 बालक तथा 6180 बालिकाएं हैं। उत्तर मध्यमा प्रथम में 19724 छात्र पंजीकृत हैं, जिसमें 14549 बालक तथा 5175 बालिकाए हैं। उत्तर मध्यमा द्वितीय में 12421 छात्र पंजीकृत हैं, जिसमें 9008 बालक तथा 3413 बालिकाए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें