Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUP s Drone Didi and Lakhpati Didi Share Success Stories on Doordarshan Talk Show

यूपी की ड्रोन व लखपति दीदी ने दूरदर्शन के टॉक शो में किया शिरकत

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी सीतापुर की सुनीता वर्मा और वाराणसी की सीमा देवी ने दिल्ली दूरदर्शन के टॉक शो में अपनी सफलता की कहानी साझा की। ये दीदियां स्वतंत्रता दिवस के मुख्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 14 Aug 2024 07:24 PM
share Share

- दीदियों ने अपनी सफलता की कहानी को इस कार्यक्रम के माध्यम से साझा किया लखनऊ। विशेष संवाददाता

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर काम कर रही सीतापुर की ड्रोन दीदी सुनीता वर्मा तथा वाराणसी की लखपति दीदी सीमा देवी ने बुधवार को दिल्ली दूरदर्शन के कार्यक्रम टॉक शो में शिरकत कर अपनी सफलता की कहानी दर्शकों से साझा किया। ये दीदियां 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचीं हैं।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची ड्रोन व लखपति दीदियों में नई ऊर्जा का संचार होगा। उन्हें देखकर देश व प्रदेश की महिलाओं में आत्मसम्मान का भाव जगेगा। यूपी से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यूपी से तीन लखपति दीदी और पांच ड्रोन दीदी को आमंत्रित किया गया है। आयुक्त ग्राम्य विकास जीएस प्रियदर्शी तथा निदेशक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन दीपा रंजन ने कहा है कि दिल्ली दूरदर्शन के कार्यक्रम में शामिल होकर यूपी की दीदियों ने कीर्तिमान स्थापित किया है। ड्रोन दीदी ने टॉक शो में बताया कि उनके द्वारा 350 एकड़ भूमि पर नैनो यूरिया व कीटनाशक का छिड़काव किया गया जिससे उन्हें 40 हजार रुपये मिलें। लखपति दीदी ने बताया कि समूह से जुड़कर कैसे उन्होंने दोना पत्तल बनाने की मशीन खरीदी और इसकी कमाई से वह लखपति बन गईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें