Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUP Roadways Employees Protest Over Wage Discrepancies and Night Allowance

रोडवेज कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया

लखनऊ में उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ ने कैसरबाग वर्कशॉप में प्रदर्शन किया। नेता रजनीश मिश्रा ने वेतन में विसंगति और रात्रि विश्राम भत्ते की मांग की। प्रबंधन ने आश्वासन दिया था, लेकिन बातचीत के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 15 Oct 2024 08:21 PM
share Share

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ ने मंगलवार को कैसरबाग वर्कशॉप में प्रदर्शन किया। इस मौके पर कर्मचारी नेता रजनीश मिश्रा ने कहा कि कुछ नियमित परिचालकों के वेतन में विसंगति है, जिसे तत्काल ठीक किया जाए। जिन मार्गों पर पूर्व में रात्रि विश्राम भत्ता दिया जाता है। वर्तमान में भी दिया जाए। प्रबंधन द्वारा आश्वासन के बाद भी बातचीत के लिये नहीं बुलाया गया। कर्मियों के वेतन से अवैध कटौती की जा रही है। अच्छी कमाई वाले रूटों पर बसों का पूरा संचालन नहीं किया जा रहा है। 21 अक्तूबर को क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें