आज रात से 48 घंटे तक बंद रहेंगी झटपट पोर्टल की सेवाएं
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता बिजली कनेक्शन लेने के लिए उपलब्ध उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि.
लखनऊ, विशेष संवाददाता बिजली कनेक्शन लेने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि. के आनलाइन झटपट पोर्टल को तकनीकी सुधार के लिए 48 घंटे बंद रखने का फैसला लिया गया है। इस अवधि में बिजली के नए कनेक्शन के आवेदन, भुगतान आदि सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी। पूर्वांचल, मध्यांचल, दक्षिणांचल, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और केस्को में इस अवधि में नये कनेक्शन से संबंधित पोर्टल से जुड़ा कोई काम नहीं हो सकेगा। 11 जनवरी रात आठ बजे से 13 जनवरी को रात आठ बजे तक पोर्टल को तकनीकी सुधार के लिए बंद रखा जाएगा। पोर्टल की सेवाएं 14 जनवरी सुबह से उपभोक्ताओं के लिए खोली जाएंगी। उपभोक्ता किसी भी सहायता के लिए 1212 पर संपर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।