यूपी पुलिस को चार कटेगरी में फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड मिला
Lucknow News - त्रिनेत्र-2, क्राइम एनालिटिक, जागृति और आपदा मित्र में मिला अवार्ड लखनऊ, प्रमुख संवाददाता यूपी पुलिस

-त्रिनेत्र-2, क्राइम एनालिटिक, जागृति और आपदा मित्र में मिला अवार्ड लखनऊ, प्रमुख संवाददाता
यूपी पुलिस को फिक्की फेडेरेशन हाउस दिल्ली में चार कैटेगरी में फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड मिला। ये पुरस्कार त्रिनेत्र-2, क्राइम एनालिटिक, जागृति और आपदा मित्र में अच्छा काम करने पर मिला है। फिक्की अवार्ड के लिए 16 राज्यों के पुलिस बल में छह सीएपीएफ व अन्य केन्द्रीय एजेन्सियों समेत 23 संगठनों की 129 प्रविष्टियां मिली थी। इसमें यूपी पुलिस को सबसे अधिक चार स्मार्ट पुलिसिंग पुरस्कार मिले। इस आयोजन में मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय गृह सचिव जीके पिल्लई रहे।
त्रिनेत्र-2 के तहत क्राइम इन्वेस्टिगेशन व प्रॉसीक्यूशन के लिए डीजीपी प्रशांत कुमार, एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश और एसटीएफ के डिप्टी एसपी दीपक कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। इसी तरह क्राइम एनालिटिक के तहत सर्विलांस और पर्यवेक्षण में एडीजी तकनीकी सेवा नवीन अरोरा, आपरेशन जागृति के तहत महिला सुरक्षा के लिए एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ और आपदा मित्र के तहत आपदा और आपातकाल के लिए एसडीआरएफ कमाण्डेंट सतीश कुमार को सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।