मृतक आश्रित कोटे की एसआई भर्ती परीक्षा तीन अक्टूबर को
Lucknow News - लखनऊ। पुलिस भर्ती बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर, अग्निशमन अधिकारी द्वितीय और परिचालक पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि 3 और 4 अक्टूबर निर्धारित की है। परीक्षा महानगर स्थित 35वीं बटालियन पीएसी में...
लखनऊ। प्रमुख संवाददाता पुलिस भर्ती बोर्ड ने मृतक आश्रित कोटे से सब इंस्पेक्टर, अग्निशमन अधिकारी द्वितीय और परिचालक पद पर भर्ती के लिये शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि तय कर दी है। यह परीक्षा तीन और चार अक्तूबर को सुबह सात बजे से महानगर स्थित 35 वीं बटालियन पीएसी में होगी। अभ्यर्थियों को एक घंटे पहले पीएसी बटालियन पर पहुंचना होगा। इसके लिये प्रवेश पत्र भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नौ सितम्बर से डाउनलोड किये जा सकेंगे।
भर्ती बोर्ड के मुताबिक पीएसी सब इंस्पेक्टर व अन्य दोनों पदों के लिये होने वाली परीक्षा के मानक भी तय है। इसके तहत पुरुष सब इंस्पेक्टर व अग्निशमन अधिकारी द्वितीय पद के लिये अभ्यर्थी को 28 मिनट में 4.8 किमी. दौड़ लगानी होगी। वहीं महिला अभ्यर्थी के लिये 16 मिनट में 2.4 किमी. दौड़ पूरी करने का मानक रहेगा। इसी तरह पीएसी में सिपाही पद के लिये पुरुष अभ्यर्थी को 30 मिनट में 4.8 किमी. और महिला अभ्यर्थी को 19 मिनट में 2.4 किमी. दौड़ पूरी करना जरूरी होगा। इसी तरह घुड़सवार पुलिस सब इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नति पाने के लिये चुने गये छह अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 3.2 किमी. दौड़ लगानी होगी। इन मानक को पूरा करने पर अभ्यर्थी तय पद पर चयन के लिये मान्य होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।