Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUP Police Recruitment Exam Over 463 Suspicious Candidates Identified 80 Arrested

सिपाही भर्ती परीक्षा में संदिग्ध मिले 463 अभ्यर्थियों की जांच शुरू

Lucknow News - लखनऊ में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान 463 संदिग्ध अभ्यर्थी मिले, जिनमें से 100 से अधिक दूसरे प्रदेशों के थे। 80 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया। आधार कार्ड और दस्तावेज़ों की जांच के बाद दोषियों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 1 Sep 2024 09:07 PM
share Share
Follow Us on

इनमें 100 से अधिक अभ्यर्थी दूसरे प्रदेशों के, कई बिन्दुओं पर पड़ताल परीक्षा शुरू होने से पहले 20 हज़ार संदिग्ध चिन्हित हुए थे

पांच दिन की परीक्षा में 80 अभ्यर्थी हुए गिरफ़्तार

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

यूपी में सिपाही भर्ती के लिये पांच दिन आयोजित हुई परीक्षा में मिले 463 संदिग्ध अभ्यर्थियों की जांच तेज कर दी गई है। इनके आधार कार्ड के अलावा अन्य दस्तावेजों की असलियत को परखा जा रहा है। इन संदिग्ध अभ्यर्थियों में जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा शुरू होने के पहले ही पुलिस भर्ती बोर्ड ने 20 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को संदिग्ध मानते हुए रडार पर ले लिया था। इन सबके आधार कार्ड में दर्ज डाटा सरकारी डाटा से मेल नहीं खाया था। इसके अलावा शारीरिक दक्षता से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी।

बोर्ड की टीम यह भी परख रही है कि 20 हजार अभ्यर्थी संदिग्ध दिखे थे लेकिन परीक्षा केन्द्रों पर हुई सटीक निगरानी में सिर्फ 463 अभ्यर्थी ही संदिग्ध मिले। इनमें 100 से अधिक अभ्यर्थी दूसरे प्रदेशों के बताये जा रहे हैं। बाकी अभ्यर्थियों के बारे में यह पता लगाया जा रहा है कि ये लोग परीक्षा देने नहीं आए या परीक्षा केन्द्र पर यह जांच में पकड़ में नहीं आ सके। फरवरी में पर्चा लीक होने पर सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई थी। यही वजह थी कि इस बार यह परीक्षा पुलिस भर्ती बोर्ड के लिए चुनौती बनी हुई थी।

भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने अपनी टीम के साथ परीक्षा शुरू होने से पहले ही हर स्तर पर अभ्यर्थियों का परीक्षण शुरू करा दिया था। उनके दस्तावेज जांचे गये थे तभी संदिग्ध अभ्यर्थियों को चिन्हित किया जा सका था। इस सख्ती का असर भी दिखा और परीक्षा बिना किसी दाग के सकुशल सम्पन्न हो गई।

आवेदन फार्म, केन्द्र पर हुए हस्ताक्षर का मिलान होगा

संदिग्ध मिले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का अब फिर से सत्यापन कराया जायेगा। परीक्षा केन्द्र पर उनके द्वारा किए गए हस्ताक्षर, बायोमेट्रिक से लिए गए फिंगर प्रिन्ट को देखा जायेगा। जरूरत पड़ने पर इन अभ्यर्थियों को पुलिस भर्ती बोर्ड के दफ्तर में बुलाकर पूछताछ की जाएगी।

.....................................................

दस्तावेजों की जांच के बाद लिया जाएगा निर्णय

लखनऊ। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण का कहना है कि सिपाही भर्ती परीक्षा पूरी तरह से सकुशल निपट गई है। कुछ अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांचे जा रहे हैं। इनकी जांच पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों के बारे में निर्णय लिया जाएगा। किसी भी परीक्षा केन्द्र से कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है। 10 पालियों में हुई इस परीक्षा में सुरक्षा को लेकर कई नये इंतजाम किए गए थे। यह सभी सफल रहे। पूरी टीम लगातार सक्रिय रही। इसका परिणाम भी सकुशल परीक्षा के रूप में आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें