कई तरह की आपत्तियां आई, सितम्बर अंत तक जारी होगा कट ऑफ
सिपाही भर्ती परीक्षा लखनऊ। प्रमुख संवाददाता सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों से मांगी गई
सिपाही भर्ती परीक्षा लखनऊ। प्रमुख संवाददाता
सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों से मांगी गई आपत्तियों का निस्तारण पुलिस भर्ती बोर्ड ने करना शुरू कर दिया है। 11 सितम्बर से अब तक कई तरह की आपत्तियां सामने आ चुकी है। इनमें कई आपत्तियां उत्तर कुंजी को लेकर आई तो कुछ अभ्यर्थियों ने लिखा कि गणित का पेपर बहुत ज्यादा कठिन था। भर्ती बोर्ड के अफसरों का कहना है कि आपत्तियां 19 सितम्बर की रात 12 बजे तक ली जायेगी। सारी आपत्तियों पर निर्णय लेने के बाद सितम्बर के अंत तक इस परीक्षा की कट ऑफ सूची जारी कर दी जायेगी।
सिपाही भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हुई थी जो पांच दिन तक चली थी। 11 सितम्बर से अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी गई थी। इसमें अलग अलग समय पर अभ्यर्थियों को आपत्तियां देनी थी। अब 30 अगस्त को परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी 18 सितम्बर और 31 अगस्त को परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी 15 सितम्बर से 19 सितम्बर की रात 12 बजे आपत्ति पुलिस की वेवसाइट पर दाखिल कर सकेंगे। भर्ती बोर्ड के अधिकारी के मुताबिक अभ्यर्थी कई तरह की आपत्तियां दाखिल कर रहे हैं। इनमें कई संज्ञान लेने लायक नहीं है। उत्तर कुंजी से जुड़ी आपत्तियों को देखा जा रहा है। किसी ने भी अभी तक पर्चा लीक जैसे आरोप इस परीक्षा को लेकर नहीं लगाये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।