Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUP Police Recruitment Exam Answer Key Release and Objection Dates

सिपाही भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी आज जारी होगी

11 से 19 सितम्बर तक आपत्ति कर सकेंगे अभ्यर्थी लखनऊ। प्रमुख संवाददाता प्रमुख संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 10 Sep 2024 03:41 PM
share Share

11 से 19 सितम्बर तक आपत्ति कर सकेंगे अभ्यर्थी लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए हुई लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी (आंसर की) 11 सितम्बर की सुबह जारी कर देगा। 23, 24, 25,30 व 31 अगस्त की 10 पालियों (रोजाना दो-दो पाली) के प्रश्न पत्र और उनकी उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर देखी जा सकेंगीं। अभ्यर्थी 11 सितम्बर से 19 सितम्बर की रात 12 बजे तक अपनी आपत्ति दाखिल कर सकेंगे। हालांकि परीक्षा तिथि के हिसाब से अभ्यर्थी को आपत्ति करने के लिए पांच दिन का समय ही मिलेगा।

भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि किसी भी प्रश्न या उसके उत्तर पर अगर अभ्यर्थी को कोई गलती पता चलती है तो वह अपनी आपत्ति साफ लिखावट के साथ ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी को वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर, जन्म तिथि व प्रश्न पुस्तिका क्रमांक लिखकर लॉगिन करना होगा। इसमें हर अभ्यर्थी केवल अपनी ही उत्तर कुंजी देख सकेगा।

इन पांच दिनों में दाखिल करनी होगी आपत्ति

भर्ती बोर्ड के मुताबिक 23 अगस्त को दोनों पालियों में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी 11 सितम्बर से 15 सितम्बर की रात 12 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन कर दाखिल कर सकेंगे। इसी तरह 24 अगस्त को परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी 12 से 16 सितम्बर, 25 अगस्त को परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी 13 सितम्बर से 17 सितम्बर, 30 अगस्त को परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी 14 सितम्बर से 18 सितम्बर और 31 अगस्त को परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी 15 सितम्बर से 19 सितम्बर की रात 12 बजे तक आपत्ति दाखिल कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें