Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUP Police Constable Recruitment Physical Test Begins

आज 12 केन्द्रों पर होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा

Lucknow News - सिपाही भर्ती लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की सिपाही

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 9 Feb 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
आज 12 केन्द्रों पर होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा

सिपाही भर्ती लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की सिपाही भर्ती के लिए होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा सोमवार सुबह छह बजे से शुरू होगी। इसके लिए प्रदेश में पीएसी की 12 वाहिनियों में इस परीक्षा के केन्द्र बनाए गए हैं। सोमवार को पहले चरण की परीक्षा के लिए तीन फरवरी से वेबसाइट पर प्रवेश पत्र डाउनलोड होने लगे थे। दूसरे चरण की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 10 फरवरी से डाउनलोड किए जा सकेंगे।

बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि प्रवेश पत्र वेबसाइट uppbpb. gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा रहे हैं। यह परीक्षा सुबह छह बजे से शुरू होकर शाम तक चलेगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए डिजिटल घड़ी परीक्षा स्थल पर लगाई जाएगी। अगर किसी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में समस्या आती है तो वह हेल्पलाइन नम्बर-8867786192 पर सम्पर्क कर सकता है। यह परीक्षा 60,244 सिपाही पदों के लिए हो रही है। वर्ष 2023 में यह परीक्षा हुई थी जो कि पर्चा लीक हो जाने पर रद्द कर दी गई थी। इसके बाद यह परीक्षा पांच दिन 10 पालियों में दोबारा कराई गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें