प्रयागराज पुलिस लाइन में शारीरिक मानक परीक्षण की तिथियां बदली
Lucknow News - सिपाही भर्ती परीक्षा::नए प्रवेश पत्र कल से डाउन लोड कर सकेंगे अभ्यर्थी लखनऊ, प्रमुख
सिपाही भर्ती परीक्षा::नए प्रवेश पत्र कल से डाउन लोड कर सकेंगे अभ्यर्थी लखनऊ, प्रमुख संवाददाता
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की प्रयागराज पुलिस लाइन में होने वाली अभिलेखों की संवीक्षा व शारीरिक मानक परीक्षण की तारीखों में बदलाव किया है। प्रयागराज पुलिस लाइन में ये परीक्षा 28, 29 और 30 जनवरी को होनी थी।
भर्ती बोर्ड की वेबसाइट के मुताबिक 28 जनवरी को होने वाला परीक्षण पांच फरवरी, 29 जनवरी को होने वाला परीक्षण छह फरवरी और 30 जनवरी को प्रस्तावित परीक्षण अब सात फरवरी को होगा। इसके लिए यहां आने वाले अभ्यर्थियों को पांच जनवरी से बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अपना संशोधित प्रवेश पत्र अपलोड करना होगा। इस संशोधित प्रवेश पत्र को लेकर परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित तिथि व समय पर पहुंचना होगा। प्रवेश पत्र में अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी उपलब्ध रहेंगी। पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्ण ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वह लोग नवीनतम अपडेट व अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in को देखते रहे। लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद दस्तावेजों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण 26 दिसम्बर से शुरू हुआ था। परीक्षा तिथियों में बदलाव की बोर्ड ने कोई वजह नहीं बताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।