Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUP Police Conducts Mock Drill for Terror Preparedness Amid Rising Tensions

यूपी में मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियां शुरू

Lucknow News - लखनऊ में, यूपी पुलिस और प्रशासन ने 7 मई को मॉक ड्रिल के लिए तैयारियां शुरू की हैं। यह ड्रिल आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से बढ़ते तनाव को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। सभी जिलों के कप्तानों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 5 May 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियां शुरू

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर सात मई को मॉक ड्रिल के लिए यूपी पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी को लेकर जिले के सभी कप्तानों, पुलिस कमिश्नर और प्रशासन के अफसरों को कई निर्देश दिए गए है। यह तय करने को कहा गया है कि वह अपने क्षेत्र के दो या अधिक स्थानों को चिन्हित कर लें। फिर इनमें से किसी एक स्थान पर मॉक ड्रिल की जाएगी। माना जा रहा है कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से हुए तनाव को देखते हुए मॉक ड्रिल की जा रही है। इस मॉक ड्रिल में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि अगर कोई आतंकी घटना होती है अथवा पड़ोसी देश से युद्ध की नौबत आती है तो उस समय किस तरह से सतर्क रहा जाएगा।

इस दौरान इस बात की भी मॉक ड्रिल होगी कि अगर हवाई हमला हो जाए तो उसके अलर्ट का सायरन बजते ही क्या-क्या सावधानी उठाई जानी है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय को लेकर हर जिले के प्रशासनिक अमले को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। अफसरों ने चेतावनी दी है कि मॉक ड्रिल में किसी तरह की लापरवाही नहीं मिलनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें