एएसआई (एम) की कम्प्यूटर टंकण परीक्षा 13 मई को
Lucknow News - लखनऊ में 13 मई को पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक)-2024 के 54 रिक्त पदों के लिए कम्प्यूटर टंकण परीक्षा आयोजित की जाएगी। 155 अभ्यर्थी पात्र पाए गए हैं। सफल अभ्यर्थियों को 100 अंकों की लिखित परीक्षा देनी...

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक)-2024 के 54 रिक्त पदों के लिए विभागीय परीक्षा के माध्यम से पदोन्नति द्वारा भरे जाने वाले 54 पदों पर कम्प्यूटर टंकण परीक्षा 13 मई को लखनऊ में होगी। इस परीक्षा के लिए 155 अभ्यर्थी पात्र पाए गए थे। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश पुलिस लिपिक, लेखा एवं गोपनीय सहायक संवर्ग सेवा नियमावली-2015 के तहत की जा रही है। टंकण परीक्षा में सफल सभी अभ्यर्थियों को 100 अंकों की लिखित परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी होगा। विभागाध्यक्ष के परामर्श से लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित किया जाएगा। लिखित परीक्षा में मिले कुल अंकों के आधार पर योग्यता सूची बनाई जाएगी। टंकण परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र कंप्यूटर दिया जाएगा। टंकण के लिए 25 शब्द प्रति मिनट की गति जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।