मंत्री दयालु व तोमर ने नागालैंड के सीएम को कुंभ के लिए निमंत्रित किया
Lucknow News - आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. दयाशंकर मिश्र दयालु तथा वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने सोमवार को नागालैंड के मुख्यमंत्री से दीमाप
लखनऊ, विशेष संवाददाता आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. दयाशंकर मिश्र दयालु तथा वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने सोमवार को नगालैंड के मुख्यमंत्री से दीमापुर में मुलाकात की। मंत्रीद्वय ने नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो को महाकुंभ में आने के लिए निमंत्रित किया। मुख्यमंत्री को बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार का यह धार्मिक एवं आध्यात्मिक समागम है। श्रद्धालुओं तथा आगंतुकों के लिए उच्चस्तरीय व्यवस्था की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रयागराज में आयोजित इस महाकुम्भ से भारत की सांस्कृतिक विविधता व एकता का संदेश पूरे विश्व में पहुंचेगा। दोनो मंत्रियों ने नागालैंड के उप मुख्यमंत्री यानथुंगो पैटन से भी शिष्टाचार मुलाकात करते हुए महाकुम्भ-2025 का निमंत्रण दिया। शाम को दोनों मंत्रियों ने पॉर्कग दीमापुर में प्रेस कांफ्रेंस और रोड-शो करके नागालैंड के निवासियों को प्रयागराज आने का अनुरोध किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।