मिनिस्टीरियल कलेक्ट्रेट कर्मचारियों का चुनाव शुरू
Lucknow News - उत्तर प्रदेश मिनिस्टीरियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ का द्विवार्षिक चुनाव लखनऊ में शुरू हो गया है। निर्वाचन अधिकारी विशुन जी श्रीवास्तव ने चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत की। नामांकन पत्रों की बिक्री 7 जनवरी...
लखनऊ प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश मिनिस्टीरियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ, जनपद शाखा लखनऊ के पदाधिकारियों का द्विवार्षिक चुनाव शुरू हो गया है। आम सभा में निर्वाचन अधिकारी के रूप में विशुन जी श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट लखनऊ को चुना गया है।
निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि 7 जनवरी को नामांकन पत्रों की बिक्री होगी। इसी दिन उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे। अगले दिन नाम वापसी, नामांकन पत्रों की जांच और उसके बाद मैदान में उतरे प्रत्याशियों की सूची जारी होगी। मतदान 16 तारीख को 11 से शाम 4 बजे के बीच होगा। मतगणना शाम पांच बजे शुरू होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।