Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUP Leads in Job Creation Under MNREGA with 20 Crore Man-Days in 2024-25

मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजन में उत्तर प्रदेश अग्रणी राज्य

लखनऊ। विशेष संवाददाता महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत मानव

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 6 Nov 2024 08:39 PM
share Share

लखनऊ। विशेष संवाददाता महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत मानव दिवस सृजन में यूपी देश का अग्रणी राज्य बना हुआ है। चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 20 करोड़ ज्यादा मानव दिवस सृजित कर लिए गए हैं।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में ग्राम्य विकास विभाग ग्रामीण को उनकी मांग के अनुरूप मनरेगा के तहत काम देने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। अकुशल मजदूरों को उनके ही गांव में प्राथमिकता के साथ 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने का काम विभाग कर रहा है।

पिछले तीन वर्षों के आंकड़ों पर गौर करें तो 2021-22 में 32.56 करोड़ मानव दिवस, 2022-23 में 31.15 करोड़ मानव दिवस तथा 2023- 24 में 34.50 करोड़ मानव दिवस सृजित किए गए थे। चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 100 प्रतिशत कुल 60.17 लाख परिवारों को गांव में रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है। आयुक्त ग्राम्य विकास जीएस प्रियदर्शी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजित करने पर ज्यादा फोकस किया जाए। जिससे ग्रामीण इलाके में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें