Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUP ITI Employees Demand Old Pension Restoration and Grade Pay Increase

पुरानी पेंशन एवं प्रारम्भिक ग्रेड पे को लेकर प्रमुख सचिव से मिला आईटीआई कर्मचारी संघ

Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। पुरानी पेंशन बहाली एवं अनुदेशकों का प्रारम्भिक ग्रेड-पे 4600 रूपये किए

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 2 April 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on
पुरानी पेंशन एवं प्रारम्भिक ग्रेड पे को लेकर प्रमुख सचिव से मिला आईटीआई कर्मचारी संघ

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पुरानी पेंशन बहाली एवं अनुदेशकों का प्रारम्भिक ग्रेड-पे 4600 रुपये किए जाने के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को व्यावसायिक शिक्षण कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम से मिला। संगठन के अध्यक्ष हरिओम सिंह एवं महामंत्री विवेक कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख सचिव को इस दौरान नौ सूत्री ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में वर्ष 2005 से पूर्व विज्ञापित पदों पर भर्ती हुए कार्मिकों को पूरानी पेंशन स्वीकृत किए जाने से लेकर अनुदेशकों का प्रारम्भिक ग्रेड–पे 4600 रुपये किए जाने तथा अनुदेशकों के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती कराए जाने की प्रमुखता से मांग की गई है। साथ ही वर्ष-2016 में नियुक्त अनुदेशकों की ज्येष्ठता सूची में व्याप्त विसंगतियों का निस्तारण कराए जाने, चिकित्सा प्रतिपूर्ती भुगतान को आयकर गणना में शामिल नहीं किए जाने, अतिथि वक्ताओं के मानदेय का निर्धारण प्रशिक्षण महानिदेशालय के द्वारा प्रदत्त सिद्धंत के आधार पर कराने, कार्मिकों के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सम्मान समारोह आयोजित कर स्मृतचिन्ह एवं ओडीओपी के अंगवस्त्र से सम्मनित किए जाने तथा चयन वर्ष 2024-25 तक के सभी रिक्त पदों को आगणित कर अनुदेशक से कार्यदेशक के पदों पर पदोन्नति कराए जाने की भी मांग प्रमुख रूप से की गई है। इसके अलावा वर्ष-2016 में नियुक्त अनुदेशकों का स्थायीकरण कराने की भी मांग की गई। संगठन के महामंत्री ने बताया कि प्रमुख सचिव के साथ वार्ता सार्थक रही। उनकी ओर से मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय का आश्वासन दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें