कर्मचारियों ने मनाया होली मिलन और नवरात्रि समागम
Lucknow News - लखनऊ में उप्र. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ ने शनिवार को होली मिलन और नवरात्रि समागम का आयोजन किया। इस अवसर पर कर्मचारियों ने गीतों और विभिन्न गतिविधियों का आनंद लिया। प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम...

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। उप्र. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ की ओर से शनिवार को होली मिलन एवं नवरात्रि समागम अलीगंज स्थित आईटीआई में किया गया। कर्मचारियों ने फूलों की होली सहित मधुर गीतों की संगीतमय प्रस्तुति समेत कई गतिविधियां आयोजित की। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने खुद की लिखी ग़ज़ल पेश की। उन्होंने कर्मचारियों के अधिकार संरक्षण का भरोसा दिया। समारोह में महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी। समारोह में इंजी. हरी किशोर तिवारी और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री शिव बरन सिंह यादव , दिवाकर राय, एनडी द्विवेदी, अविनाश श्रीवास्तव, पीके मिश्रा, उप्र. प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हरिओम चौधरी, यथा शिवचंद राम, रोहतास, अमित शुक्ला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।