Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUP ITI Admission Results Announced for 2024-25 and 2024-26 Sessions

आईटीआई में प्रवेश के लिए प्रथम चरण का चयन परिणाम घोषित

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के सत्र 2024-25 (एक वर्षीय) और

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 13 Aug 2024 08:14 PM
share Share

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के सत्र 2024-25 (एक वर्षीय) और सत्र 2024-26 (दो वर्षीय) के लिए संचालित राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रथम चरण के चयन परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।

राजकीय आईटीआई अलीगंज, लखनऊ के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि चयनित अभ्यर्थी अपने प्रवेश परिणाम की जानकारी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट http://www.scvtup.in अथवा http://www.upvesed.gov.in/dte पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। प्रथम चरण के प्रवेश की तिथि 10 से 16 अगस्त तक निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थी दिए गए लिंक पर क्लिक कर, अपनी पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज करके बुलावा पत्र का प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भी चयन की सूचना दी जा रही है।

प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र की प्रति, सभी आवश्यक मूल प्रमाण पत्रों की प्रतियों और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ राजकीय आईटीआई अलीगंज, लखनऊ के प्रधानाचार्य से संपर्क कर प्रवेश लेना होगा। प्रवेश प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थी को 'FREEZE' (स्थिर) और 'FLOAT' (विस्थापित) में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा, जिसके आधार पर उन्हें संस्थान में प्रवेश मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज, लखनऊ में संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें