यूपी ट्रेड शो में होगा ई-कॉमर्स, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, नवाचार व स्टार्टअप इकोसिस्टम पर फोकस
ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर के बीच यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 का आयोजन होगा, जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि रहेंगे। यह कार्यक्रम व्यापार, नवाचार और ई-कॉमर्स पर ध्यान केंद्रित...
-ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर के बीच होगा यूपीआईटीएस-2024 का भव्य आयोजन, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे मुख्य अतिथि लखनऊ। विशेष संवाददाता
ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर के बीच होने वाले ट्रेड शो में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की उपस्थिति में दुनिया उत्तर प्रदेश में निवेश व्यापार कारोबार की संभावनाओं को देखेगी। आयोजन का शुभारंभ 25 सितंबर को हो रहा है, मगर 26 से 27 सितंबर के बीच 6 सत्र में ई-कॉमर्स व डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, इनोवेशन व स्टार्टअप इकोसिस्टम पर फोकस किया जाएगा।
आयोजन में 15 हॉल्स में विभिन्न सरकारी विभागों तथा प्राधिकरणों के भव्य थीमैटिक पवेलियन स्थापित किए गए हैं। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 का उद्देश्य एक व्यापार प्रदर्शनी से कहीं ज़्यादा सहयोग, नवाचार और ज्ञान के आदान-प्रदान के एक जीवंत पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना है, जो दुनिया भर के व्यवसायों, उद्यमियों, निवेशकों, नीति निर्माताओं और विचारकों को एक साथ लाएगा।
ब्रांड यूपी के प्रमोशन समेत 4 मुख्य लक्ष्यों पर है योगी सरकार का फोकस
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के जरिए बिजनेस नेटवर्किंग पार्टनरशिप, इनवेस्टमेंट अट्रैक्शन, नॉलेज डिसेमिनेशन व ब्रांड यूपी का प्रमोशन प्रमुख हैं। यह आयोजन व्यवसायों के लिए नई साझेदारी बनाने, संयुक्त उद्यमों की खोज करने और अपने नेटवर्क का विस्तार करने के लिए एक उपजाऊ जमीन के रूप में काम करेगा। इसके जरिए, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दिग्गज संस्थाओं के बीच सार्थक बातचीत की सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान सुबह 11 से 3 बजे की समयावधि बिजनेस सेशंस के लिए निर्धारित होगी जबकि दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक आयोजन में आम जनता व विजिटर्स हिस्सा ले सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।