Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUP IAS Promotion Meeting DPC Approves Promotions for 154 Officers Disagreement on 4 Names

सौरभ बाबू व अमित गुप्ता समेत सात आईएएस बनेंगे प्रमुख सचिव

Lucknow News - मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में डीपीसी हुई, जिसमें 154 आईएएस अधिकारियों की पदोन्नति पर चर्चा की गई। चार नामों पर सहमति नहीं बनी। नए साल के पहले दिन से पदोन्नति लागू होगी। वर्ष 2000 बैच के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 17 Dec 2024 08:37 PM
share Share
Follow Us on

- मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई डीपीसी - चार आईएएस के नामों पर नहीं बनी सहमति

- नए साल के पहले दिन पदोन्नति का लाभ

-लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार, अनुज झा, निदेशक खनन माला श्रीवास्तव बनेंगे सचिव

लखनऊ- विशेष संवाददाता

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को 154 आईएएस अफसरों को पदोन्नति, सलेक्शन ग्रेड व कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान देने के लिए डीपीसी हुई। इसमें चार नामों को छोड़कर अन्य पर सहमति बन गई है। वर्ष 2000 बैच के आठ आईएएस अफसरों में सात को प्रमुख सचिव बनाने पर सहमति बनी है। एक के खिलाफ विभागीय जांच चलने की वजह से उस पर विचार नहीं किया गया। इसी तरह जांच के चलते तीन अन्य आईएएस को पदोन्नति देने पर सहमति नहीं बन पाई। इसमें एक आईएएस अफसर निलंबित हो चुके हैं और दो अन्य के खिलाफ जांच चल रही है। पदोन्नति एक जनवरी से लागू होगी।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई डीपीसी में सबसे पहले वर्ष 2000 बैच के आठ आईएएस अफसरों नामों पर विचार किया गया। लगातार 25 साल की सेवा करने पर सचिव से प्रमुख सचिव बनाया जाता है। इस बैच में सौरभ बाबू, दीपक अग्रवाल, अमित गुप्ता, मनीष चौहान, धनलक्ष्मी के, रंजन कुमार, अनुराग यादव और रणवीर प्रसाद हैं। इनमें एक नाम को छोड़कर अन्य को पदोन्नति देने पर सहमति बनी। वर्ष 2009 बैच के 40 अफसरों को विशेष सचिव से सचिव बनाने संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इसमें सुभ्रा सक्सेना, सूर्यपाल गंगवार, अदिति सिंह, डा. रूपेश कुमार, अनुज कुमार झा व माला श्रीवास्तव हैं।

इसी बैच के डा. नितिन बंसल, मसूम अली सरवर, विजय किरण आनंद, भानु चंद्र गोस्वामी, प्रकाश बिंदु, एस राजलिंगम, विवेक, भूपेंद्र एस चौहान, वैभव श्रीवास्तव, अजीत कुमार, बृजेश नारायण सिंह, राकेश कुमार मिश्रा, रमाकांत पांडेय, अनुराग पटेल, आनंद कुमार सिंह द्वितीय, राम केवल, राजेश कुमार द्वितीय, मार्कंडेय शाही, अविनाश कृष्ण सिंह, राजेश प्रकाश, प्रमोद कुमार उपाध्याय, जगदीश, डा. अखिलेश कुमार मिश्रा, डा. अनिल कुमार, इंद्र विक्रम सिंह, डा. हीरालाल, शैलेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह द्वितीय, अमर नाथ उपाध्याय, डा. अनिल कुमार सिंह, साहब सिंह, मानवेंद्र सिंह, अटल कुमार राय, नरेंद्र प्रसाद पांडेय हैं।

इसके अलावा वर्ष 2012 बैच के 51 अफसरों को लगातार 13 साल की सेवा पर सलेक्शन ग्रेड, वर्ष 2016 बैच के 38 अफसरों को लगातार नौ साल की सेवा पर कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान और चार साल की सेवा करने वाले वर्ष 2021 बैच के 17 आईएएस अफसरों को 6600 ग्रेड पे देने पर सहमति बनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें