Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUP Government Strengthens Health Infrastructure with Inauguration of 11 Medical Units Worth Over 158 Crores

स्वास्थ्य क्षेत्र में पिछली सरकारों ने नहीं किया कोई काम: ब्रजेश

Lucknow News - उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को 158 करोड़ रुपये की लागत की 11 चिकित्सा इकाइयों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत कर रही है और सभी आयु...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 11 Jan 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on

-उपमुख्यमंत्री बोले प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को हमारी सरकार ने किया मजबूत -158 करोड़ से अधिक की 11 चिकित्सा इकाइयों का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण

लखनऊ, विशेष संवाददाता।

किसी भी समाज की प्रगति एवं समृद्धि का आधार स्वास्थ्य होता है। हम प्रदेश के स्वास्थ्य के ढांचे को मजबूत कर रहे हैं। पिछली सरकारों ने कोई काम नहीं किया। राज्य के स्वास्थ्य ढांचे में तमाम चुनौतियां थीं लेकिन हमने सभी बाधाओं को सफलतापूर्वक पार करते हुए नई उपलब्धियां प्राप्त कीं। यह बातें शनिवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहीं। वे इंदिरा नगर स्थित राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान में 159 करोड़ से अधिक लागत की 11 चिकित्सा इकाइयों का वर्चुअल शिलान्यास एवं लोकार्पण कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हम लोग सबल उत्तर प्रदेश, सक्षम उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत कर रहे हैं। डिप्टी सीएम ने बताया कि प्रदेश में पूर्व में चिकित्सा उपकेंद्रों पर सिर्फ मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध थीं लेकिन अब इन केंद्रों पर हमारी सरकार ने सभी आयु वर्ग के नागरिकों के लिए सेवाएं उपलब्ध कराई हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं का डिजिटलीकरण किया जा रहा है। प्रदेश के प्रत्येक नागरिक का यूनिक स्वास्थ्य पहचान (आभा) का सृजन किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी भी साझा की। इस अवसर पर एमएलसी मुकेश शर्मा, विधायक ओपी श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव आयुष एवं खाद्य सुरक्षा रंजन कुमार, एमडी एनएचएम पिंकी जोएल, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य रतन पाल सिंह सुमन, निदेशक प्रशासन शिव सहाय अवस्थी, महानिदेशक प्रशिक्षण पवन कुमार अरुण, महानिदेशक, परिवार कल्याण सुषमा सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं शिलान्यास-

-134 करोड़ की लागत से महोबा में 200 शैय्यायुक्त चिकित्सालय एवं ट्रॉमा सेंटर के भवन का शिलान्यास

-11 करोड़ रुपए की लागत से महानिदेशक आवासों एवं अधिकारी आवासों के भवन का शिलान्यास

-09 करोड़ रुपए की लागत से जनपद बांदा में जनपदीय ड्रग वेयर हाउस का लोकार्पण

-41 लाख रुपए की लागत से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन कार्यालय का लोकार्पण

-48 लाख की लागत से महोबा के पनवाड़ी में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण

-32 लाख की लागत से महोबा के कुलपहाड़ में 20 बेड वाले वार्ड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण

-32 लाख रुपए की लागात से महोबा के कबरई में 20 बेडेड वार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण

-32 लाख रुपए की लागत से जनपद महोबा के पनवाड़ी में 20 बेडेड वार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण

-32 लाख रुपए की लागत से जनपद महोबा के चरखारी में 20 बेडेड वार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण

-32 लाख रुपए की लागत से जनपद महोबा के जैतपुर में 20 बेडेड वार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण

-जिला संयुक्त चिकित्सालय, औरैया में ब्लड बैंक का लोकार्पण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें