गोरखपुर-सुल्तानपुर, देवरिया सहित कई जिलों के सीएमओ बदले
Lucknow News - उत्तर प्रदेश सरकार ने 62 वर्ष की आयु पूरी करने वाले कई मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) को प्रशासनिक दायित्वों से मुक्त कर दिया है। बलिया, कुशीनगर, और सुल्तानपुर के पूर्व सीएमओ को वरिष्ठ परामर्शदाता...

-62 साल की आयु पूरी करने वाले बलिया, कुशीनगर व सुल्तानपुर के सीएमओ प्रशासनिक पदों से हटे लखनऊ, विशेष संवाददाता
शासन ने सोमवार को गोरखपुर, सुल्तानपुर, देवरिया, बलिया सहित कई जिलों के सीएमओ बदल दिए। वहीं 62 साल की आयु पूरी करने वाले कई सीएमओ को भी प्रशासनिक दायित्व से मुक्त करते हुए वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में तैनाती दी गई है। इस संबंध में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया।
प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के संयुक्त निदेशक ग्रेड के कई चिकित्साधिकारियों के तबादले किए गए हैं। देवरिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. राजेश झा को गोरखपुर का सीएमओ, महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण) डा. संजय कुमार शैवाल को अंबेडकर नगर का सीएमओ, कासगंज जिला संयुक्त चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. अनुपम प्रकाश भाष्कर को कुशीनगर का सीएमओ, आगरा के एसीएमओ डा. संजीव वर्मन को बलिया का सीएमओ, मुरादाबाद के एसीएमओ डा. भारत भूषण को सीएमओ सुल्तानपुर और लखीमपुर खीरी के एसीएमओ डा. अनिल कुमार गुप्ता को देवरिया का नया सीएमओ बनाया गया है।
वहीं बलिया के सीएमओ रहे डा. विजयपति द्विवेदी को वाराणसी जिला महिला चिकित्सालय, कुशीनगर के सीएमओ रहे डा. सुरेश पटारिया को लोकबंधु चिकित्सालय लखनऊ और सुल्तानपुर के सीएमओ रहे डा. ओमप्रकाश को गोरखपुर जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनाती दी गई है। यह लोग 62 साल की आयु पूरी कर चुके थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।