गूगल क्लाउड के साथ मिलकर यूपी ने किसानों के लिए बनाया ओपन नेटवर्क, मिलेगी हर तरह की सुविधा
Lucknow News - उत्तर प्रदेश सरकार ने गूगल क्लाउड के साथ मिलकर कृषि के लिए एक ओपन नेटवर्क का शुभारंभ किया है। यह नेटवर्क किसानों को कृषि सेवाएँ, सलाहकार सेवाएँ, ऋण, और बाजार से जोड़ने की सुविधा प्रदान करेगा। किसानों...
उत्तर प्रदेश सरकार और गूगल क्लाउड इंडिया ने कृषि आधारित तकनीकि सेवायें पहुंचाने के लिए किया करार लखनऊ। विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार ने गूगल क्लाउड के साथ मिलकर राज्य में जेमिनी-संचालित बेकन-सक्षम उत्तर प्रदेश ओपन नेटवर्क फॉर एग्रीकल्चर का शुभारंभ किया है। यह ओपन नेटवर्क लाखों किसानों कृषि से जुड़ी सभी आवश्यक सेवाएं एक जगह पर उपलब्ध कराएगा। इसमें सलाहकार सेवाएँ, ऋण, मशीनीकरण और अपनी उपज बेचने के लिए बाज़ार से संपर्क शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और गूगल क्लाउड, भारत और सार्क के प्रबंध निदेशक आशीष वट्टल के बीच मंगलवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। किसानों तक आसान भाषा में कृषि संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए इस नेटवर्क को गूगल के जेमिनी एजेंटिक फ्रेमवर्क द्वारा सक्षम किया जाएगा। किसान अपनी पसंदीदा भाषा में वॉयस कमांड के माध्यम से इस नेटवर्क तक पहुँच सकेंगे। वर्तमान में यह नेटवर्क हिंदी, बांग्ला, तेलुगु, कन्नड़, गुजराती और पंजाबी भाषाओं का समर्थन करता है। अब इसमें और भी भाषाएँ जोड़ी जाएँगी।
उत्तर प्रदेश में कृषि के लिए बेकन ओपन नेटवर्क को डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई) के रूप में डिज़ाइन किया गया है। यह किसी भी राज्य द्वारा देश में कृषि के लिए अपनी तरह का पहला डीपीआई है। यह गूगल क्लाउड की डीपीआई-इन-ए-बॉक्स पेशकश के साथ-साथ बेकन प्रोटोकॉल का लाभ उठाता है।
उत्तर प्रदेश में कृषि के लिए ओपन नेटवर्क को खुला और विकेन्द्रीकृत बनाया गया है। इसका मतलब है कि कोई भी सेवा प्रदाता - इनपुट आपूर्तिकर्ताओं से लेकर वित्तीय संस्थानों से लेकर सरकारी एजेंसियों तक - आसानी से नेटवर्क से जुड़ सकता है और किसानों से जुड़ सकता है। इसके अलावा , कोई भी स्वयं का किसान समाधान संबंधी प्रोडक्ट बना सकता है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा, “कृषि के लिए खुला नेटवर्क उत्तर प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी करने के हमारे लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। किसानों को 21वीं सदी में आगे बढ्ने के लिए आवश्यक उपकरणों और संसाधनों से लैस करके सुशासन और डिजिटल सशक्तिकरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का एक मजबूत प्रदर्शन है।
क्या है गूगल क्लाउड
गूगल क्लाउड- क्लाउड का नया तरीका है, जो आज और कल के लिए बनाए गए एआई इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपर, डेटा, सुरक्षा और सहयोग उपकरण प्रदान करता है। गूगल क्लाउड, अपने स्वयं के इंफ्रास्ट्रक्चर, कस्टम-निर्मित चिप्स, जनरेटिव एआई मॉडल और विकास प्लेटफ़ॉर्म के साथ-साथ एआई-संचालित अनुप्रयोगों के साथ एक शक्तिशाली, पूरी तरह से एकीकृत और अनुकूलित एआई स्टैक प्रदान करता है। 200 से अधिक देशों के ग्राहक गूगल क्लाउड पर भरोसा करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।