Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUP Government Allocates Land for Agra Metro Rail Project and Parking Facilities

ताजमहल मेट्रो स्टेशन पार्किंग के लिए 8684 वर्ग मीटर भूमि दी जाएगी मुफ्त

Lucknow News - उत्तर प्रदेश सरकार आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए 29473 वर्ग मीटर भूमि मुफ्त में देगी। इसमें ताजमहल मेट्रो स्टेशन के पास 8684 वर्ग मीटर भूमि पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। मेट्रो डिपो के लिए गृह...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 10 March 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
ताजमहल मेट्रो स्टेशन पार्किंग के लिए 8684 वर्ग मीटर भूमि दी जाएगी मुफ्त

- मेट्रो डिपो के लिए गृह विभाग की 20753 वर्ग मीटर भूमि भी देने का फैसला लखनऊ, विशेष संवाददाता

राज्य सरकार आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए 29473 वर्ग मीटर भूमि आवास एवं शहरी नियोजन विभाग को मुफ्त देगी। इसमें 8684 वर्ग मीटर भूमि पर ताजमहल मेट्रो स्टेशन के पास पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड की आगरा मेट्रो रेल परियोजना के कॉरिडोर एक में ताजमहल स्टेशन के पास पार्किंग बनाई जानी है। इसके लिए उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की 8684.68 वर्ग मीटर भूमि की जरूरत थी। कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।

इसी तरह मेट्रो रेल परियोजना के कॉरिडोर-दो के मेट्रो डिपो निर्माण के लिए गृह विभाग की 20753 वर्ग मीटर भूमि देने का फैसला किया गया है। इन भूमियों को 90 साल की लीज पर दी जाएगी। इसे 30-30 साल पर नवीनीकरण किया जाएगा। इसके लिए एक रुपये प्रतीक मूल्य लिया जाएगा। इन भूमियों को किसी दूसरे के नाम पर हस्तांतरित नहीं किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।