Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUP: Gorakhpur and Rae Bareli will start from AIIMS this year learn MBBS seats

यूपी: गोरखपुर और रायबरेली एम्स में इसी साल से शुरू होगी पढ़ाई, जानें एमबीबीएस सीटें

यूपी के पहले दो निर्माणाधीन एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) गोरखपुर और रायबरेली में इसी साल से 100 सीटों पर एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इनमें 50 गोरखपुर व 50 रायबरेली के लिए...

शोभित मिश्र लखनऊ | Sat, 16 Feb 2019 04:13 PM
share Share

यूपी के पहले दो निर्माणाधीन एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) गोरखपुर और रायबरेली में इसी साल से 100 सीटों पर एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इनमें 50 गोरखपुर व 50 रायबरेली के लिए हैं। 

केन्द्र सरकार ने प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर दोनों जगहों में एम्स के लिए भवन का निर्माण पूरा होने तक एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए कहा है। जब इन दोनों जगह एम्स के भवन का निर्माण पूरा हो जाएगा, तब दोनों एम्स में 150-150 सीटों पर एमबीबीएस की पढ़ाई होगी। इसके साथ पीजी और सुपर स्पेशलिस्ट कोर्स की पढ़ाई भी शुरू होगी।

प्रदेश सरकार ने गोरखपुर और रायबरेली प्रशासन से जल्द एबीबीएस पढ़ाई के लिए जगह ढूंढने के निर्देश दिए हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार केंद्र से आए पत्र के अनुसार ही इसी साल से दोनों जगह एम्स में पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी।  

एमसीआई की मंजूरी जरूरी नहीं
 चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एम्स का अपना अलग एक्ट है। एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने के लिए मेडिकल कौंसिल ऑफ इण्डिया (एमसीआई) से भी पूछने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार को ही पढ़ाने वाले से लेकर सभी जरूरी स्टाफ रखना है। 

गोरखपुर एम्स की ओपीडी अगले महीने: रायबरेली एम्स की ओपीडी तो शुरू हो चुकी है। अगले महीने तक गोरखपुर की भी ओपीडी शुरू हो जाएगी। गोरखपुर एम्स में ओपीडी शुरू करने लायक भवन का निर्माण भी हो चुका है। गोरखपुर में सदर तहसील के महादेव झारखण्ड गांव में एम्स भवन बन रहा है। चार चरणों में बनने वाले भवन का निर्माण अगले साल तक पूरा हो जाएगा।  प्रसं 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें