सीएम को लिखा पत्र, आंदोलनात्मक कार्यक्रम घोषित किए
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लखनऊ, विशेष संवाददाता विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर निजीकरण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है। समिति ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में लिखा है कि निजीकरण के लिए कंसल्टेंट नियुक्त करने का एकतरफा निर्णय लिया गया तो समस्त बिजली कर्मी ध्यानाकर्षण आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
संघर्ष समिति ने तय किया है कि कंसल्टेंट नियुक्त करने की सूचना मिलने पर समस्त विद्युत कर्मी कार्यालय समय के बाद विरोध सभाएं करेंगे। तीन दिन तक कार्यालय समय के दौरान काली पट्टी बांधेंगे और कार्यालय समय के बाद समस्त जनपदों, परियोजनाओं और राजधानी लखनऊ में विरोध सभाएं करेंगे। तीन दिन के बाद अगले चार दिन तक विद्युतकर्मी कार्यालय समय के दौरान कालीपट्टी बांधने के साथ उपवास करेंगे और कार्यालय समय के बाद विरोध सभाएं करेंगे। पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को यह भरोसा दिलाया है कि बिजलीकर्मी लगातार व्यवस्था सुधारने में लगे हैं। एक साल बाद विद्युत हानियां राष्ट्रीय मानक 15 फीसदी से कम लाने में सक्षम हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।