यूपी डायल 100 ने तीन बेटियों को परिजनों से मिलाया
मवई थाना क्षेत्र के धधवारा गांव के पास उमापुर-दुल्लापुर मार्ग पर तीन मासूम बेटियां खड़ी रो रही थीं। इसकी जानकारी यूपी डायल 100 की पीआरवी संख्या 0925 को हुयी। नेवरा गांव में भ्रमणशील पीआरवी वाहन...
मवई थाना क्षेत्र के धधवारा गांव के पास उमापुर-दुल्लापुर मार्ग पर तीन मासूम बेटियां खड़ी रो रही थीं। इसकी जानकारी यूपी डायल 100 की पीआरवी संख्या 0925 को हुयी। नेवरा गांव में भ्रमणशील पीआरवी वाहन तत्काल मौके पर पहुंचा। डायल 100 की टीम ने बच्चियों से जब उनका पता पूछा तो उन्होंने रोते हुए बताया कि मवई थाना क्षेत्र के रतनपुर की रहने वाली हैं।
पीआरवी पर मौजूद एचसीपी सुखदेव तिवारी, सिपाही मोहम्मद आतिफ व बृजेश्वर ने तीनों बेटियों को उनके घर ले जाकर माता-पिता के सुपुर्द किया। बेटियों को पाकर मां-बाप के चेहरे खुशी से खिल उठे। बेटियों को परिजनों से मिलाने पर मित्र पुलिस पीआरवी 0925 के इस सराहनीय कार्य की चर्चा क्षेत्र के लोगों में हो रही है। इस सम्बंध मे मवई थाना प्रभारी मिथलेश श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों बेटियां रतनपुर की निवासी हैं। माता-पिता के डांटने व मारने के डर से चली गयी थी। इन्हें परिजनों से मिलाकर डायल 100 ने सराहनीय कार्य किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।