Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUP DGP Prashant Kumar Denies Caste-Based Posting Claims Urges Responsible Comments

अब अखिलेश को सीधे जवाब दे रही यूपी पुलिस

Lucknow News - डीजीपी प्रशांत कुमार ने जातिगत पोस्टिंग के आरोपों को गलत और निराधार बताया। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में पुलिस की तैनाती मानकों के अनुसार की गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की टिप्पणी के बाद, विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 21 April 2025 07:33 PM
share Share
Follow Us on
अब अखिलेश को सीधे जवाब दे रही यूपी पुलिस

डीजीपी बोले-जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग गलत टिप्पणियों से बचे, कहा जातिगत पोस्टिंग का दावा गलत और निराधार - डीजीपी प्रशांत कुमार ने आंकड़ों के हवाले से जातिगत पोस्टिंग की बात को बताया पूर

-हर जिले में मानक के अनुसार हुई है पुलिस की तैनाती

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

जातिगत पोस्टिंग को लेकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की टिप्पणी पर यूपी पुलिस ने सीधा जवाब दिया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने जाति के आधार पर तैनाती करने की बात को पूरी तरह से गलत और निराधार बताया है। उन्होंने नसीहत भी दी कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को ऐसी भ्रामक टिप्पणी करने से बचना चाहिए। जातिगत पोस्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर गलत खबरें प्रसारित की जा रही है।

डीजीपी ने साफ किया कि आगे भी ऐसी कोई गलत सूचना फैलाई जाती है तो पुलिस उसकी सच्चाई सामने लाएगी। प्रदेश के सभी जिलों में तैनाती निर्धारित मानकों के अनुसार की गई है। अखिलेश यादव की टिप्पणी के बाद आगरा, मैनपुरी, प्रयागराज और चित्रकूट पुलिस ने आंकड़े जारी कर उनके दावों को गलत ठहराया है। आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने अपने आंकड़े के जरिए साफ किया कि उनके यहां 39 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग, 18 प्रतिशत एससी पुलिस कर्मी तैनात है जबकि मानक के अनुसार यहां 27 प्रतिशत पद ही पिछड़ा वर्ग(ओबीसी) के लिए है। मैनपुरी पुलिस ने दावा किया कि उनके यहां 31 प्रतिशत ओबीसी और 19 प्रतिशत एससी पुलिसकर्मी तैनात हैं। चित्रकूट पुलिस ने आंकड़ा दिया कि उनके यहां 12 थानों में से तीन पर ओबीसी, दो पर एससी/एसटी और सात पर अन्य वर्ग के थानेदार तैनात हैं। इसी तरह प्रयागराज पुलिस ने भी अखिलेश यादव के पोस्ट को गलत बताया है। प्रयागराज में लगभग 40 प्रतिशत थाना प्रभारी ओबीसी और एससी/एसटी हैं।

यूपी पुलिस ने अफवाहों से बचने की अपील की

डीजीपी प्रशांत कुमार ने नागरिकों को अफवाहों से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि गलत सूचनाओं का खंडन कर सच्चाई नागरिकों को बताना पुलिस का कर्तव्य है। उन्होंने यह भी अपील की है कि जनता के सामने लाई जाए। उन्होंने सभी से अपील की कि भ्रामक जानकारी न फैलाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें