Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUP Deputy CM Keshav Prasad Maurya Criticizes Akhilesh Yadav Over Student Protests

अखिलेश यादव को छात्रों के मुद्दे पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं : केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा नेता अखिलेश

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 11 Nov 2024 10:13 PM
share Share

लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा नेता अखिलेश यादव को प्रयागराज में सोमवार को हुए छात्रों के प्रदर्शन के मुद्दे पर जमकर घेरा है। केशव प्रसाद ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को छात्रों के मुद्दों पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है। उन्हें अपने शासनकाल में हुई भर्तियों में भ्रष्टाचार को याद रखना चाहिए। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा कि पुलिस अधिकारी संयमित व्यवहार करें और छात्रों पर बल प्रयोग न हो। प्रतियोगी छात्रों से अनुरोध है कि वे अपनी समस्याओं को शांतिपूर्ण तरीके से उठाएं और सपा की राजनीति का शिकार न बनें। आपकी न्याय की लड़ाई में सरकार और मैं सदैव आपके साथ हूं। वर्ष 2012 से 2017 तक सपा सरकार में क्या-क्या हुआ था, यह पूरा प्रदेश जानता है। दरअसल, वर्ष 2014 में जब प्रदेश में सपा सरकार थी तो सिराथू से विधायक रहे केशव प्रसाद मौर्य पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों के समर्थन में भाषण देने पर तत्कालीन समाजवादी पार्टी की सरकार के निर्देश पर पुलिस द्वारा गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है। केशव प्रसाद ने इसे प्रकरण को लेकर अखिलेश यादव को आईना दिखाया है कि अखिलेश यादव को छात्रों के मुद्दे पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें