Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUP Cooperative Sugar Mill Employees Demand Hike in Dearness Allowance

कर्मचारियों ने रालोद नेता को दिया ज्ञापन

लखनऊ में प्रदेश की 24 सहकारी चीनी मिलों के कर्मचारियों ने महंगाई भत्ते में वृद्धि की मांग की। उन्होंने रालोद के प्रवक्ता अनिल दुबे को ज्ञापन सौंपा और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के माध्यम से निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 12 Aug 2024 09:36 PM
share Share

लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश की 24 सहकारी चीनी मिलों एवं आसवनियों में कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों ने महंगाई भत्ते में वृद्धि किए जाने की मांग करते हुए सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे को ज्ञापन सौंपा।

कर्मचारियों ने उनसे आग्रह किया कि वे अपनी पार्टी के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के माध्यम से उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ लिमिटेड लखनऊ के प्रबंध निदेशक को निर्देशित कराएं। ज्ञापन में कहा गया है कि महंगाई भत्ता कोई अतिरिक्त बोनस अथवा भत्ता नहीं है, यह वेतन का हिस्सा है। मिल समिति पूर्व से ही अपने स्तर से महंगाई भत्ता वहन करती रही है। वर्तमान में भी सभी चीनी मिलें अपने संसाधनों से महंगाई भत्ता दे सकती हैं। इसके लिए शासन से कोई वित्तीय सहायता लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें