पीसीएफ कर्मचारियों ने मांगा सातवां वेतनमान
फोटो------ - कर्मचारियों ने 15 दिन बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी -
फोटो------ - कर्मचारियों ने 15 दिन बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी
- मुख्यालय पर सभा कर प्रबंध निदेशक पीसीएफ को दिया पत्र
लखनऊ, संवाददाता।
यूपी कोऑपरेटिव फेडरेशन कर्मचारी सभा के बैनर तले स्टेशन रोड स्थित मुख्यालय पर पीसीएफ कर्मचारियों ने सभा की। सभा कर कर्मचारियों ने सातवें वेतनमान की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि 15 दिन में सातवें वेतनमान का लाभ नहीं दिया गया तो प्रदेशभर के पीसीएफ कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।
सभा के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्र और महामंत्री सुनील कुमार की अगुवाई में पीसीएफ मुख्यालय के गेट पर कर्मचारियों ने सभा की। महामंत्री सुनील कुमार ने कहाकि लंबे समय से कर्मचारी सातवां वेतनमान देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन शासन प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। जबकि कर्मचारी किसानों से गेहूं, धान, दलहन एवं तिलहन खरीद करने में मुख्य भूमिका निभाते हैं। सरकार हित में काम करने पर भी प्रदेश भर में तैनात 1250 पीसीएफ अधिकारी व कर्मचारियों को सातवां वेतनमान नहीं मिल पा रहा है। केंद्र व राज्य सरकार एवं गैर सरकारी संस्थाओं में एक जनवरी 2016 से सातवें वेतन आयोग की संस्तुति को स्वीकार करते हुए वेतनमान निर्धारित किया जा चुका है।
सभा के जरिए संगठन की ओर से यूपी कोऑपरेटिव फेडरेशन लि. (पीसीएफ) के प्रबंध निदेशक को पत्र दिया है। पत्र में मांग न पूरी होने पर 15 दिन बाद प्रदेश स्तरीय हड़ताल करने की चेतावनी दी है। सभा में शैलेंद्र प्रताप सिंह, सचिन रावत, रजनीश मौर्या, अजय अहिरवार, विवेक यादव, शैलेंद्र सिंह, सौरभ चौधरी, सुरेश प्रसाद, रीता कपूर, मोहित निगम, मधुलिका श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।