Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUP Cooperative Federation Employees Continue Indefinite Strike Demanding 7th Pay Commission

पीसीएफ कर्मचारियों की हड़ताल के समर्थन में कूदा महासंघ

लखनऊ में पीसीएफ कर्मचारी संगठनों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। वे 2016 से 7वें वेतन की मांग कर रहे हैं। सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ ने भी हड़ताल का समर्थन किया है। प्रबंधन वार्ता करने के बजाय...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 11 Sep 2024 08:57 PM
share Share

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता सातवें वेतन की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश को-आपरेटिव फेडरेशन (पीसीएफ) कर्मचारी संगठन की अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को भी जारी रहा। पीसीएफ कर्मचारी संगठनों के इस हड़ताल के समर्थन उप्र. सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ भी कूद गया है। यह जानकारी देते हुए महासंघ के अध्यक्ष ठाकुर जयवीर सिंह ने बताया कि पीसीएफ संस्था लगातार पांच वर्षो से लाभ में है। इसके बावजूद पीसीएफ कर्मचारियों को राज्य कर्मचारियों की भांति माना जाता है। फिर भी प्रबंधन द्वारा 2016 से कर्मचारियों को 7वें वेतन का लाभ नहीं दिया गया जा रहा है। जयवीर सिंह चौहान ने बताया कि पीसीएफ के हड़ताली कर्मचारी लगातार तीन दिनों से ईको गार्डन लखनऊ में धरना दे रहे हैं। बावजूद पीसीएफ के प्रबंध निदेशक संगठन से वार्ता के बजाए कर्मचारियों पर एस्मा लगवाने की धमकी दे रहे है। जिसे देखते हुए सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ से जुड़े सात कर्मचारी संगठनों ने पीसीएफ कर्मचारियों की हड़ताल को समर्थन देने का निर्णय लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें