Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUP Chief Minister to Inaugurate National Conference on 75th Constitution Day

फोरेंसिंक इंस्टीटयूट में 26 नवम्बर को शुरू होगी राष्ट्रीय कांफ्रेंस, जुटेंगे विशेषज्ञ

दो दिवसीय इस कांफ्रेंस का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री 75वें संविधान दिवस पर होगा यह

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 22 Nov 2024 07:21 PM
share Share

-दो दिवसीय इस कांफ्रेंस का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री -75वें संविधान दिवस पर होगा यह आयोजन

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस (यूपीएसआईएफएस) 75वें संविधान दिवस पर 26 और 27 नवम्बर को दो दिवसीय राष्ट्रीय कान्फ्रेंस होगी। इसमें यूपी पुलिस के वर्तमान और पूर्व के दिग्गज अफसरों के अलावा दूसरे प्रदेशों के अधिकारी भी शिरकत करेंगे। इस कांफ्रेंस का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस कांफ्रेंस में फोरेंसिंक साइस से संबंधित विषयों पर विशेषज्ञ चर्चा करेंगे और अपने अनुभवों से भी रूबरू कराएंगे।

26 नवम्बर को ही मुख्यमंत्री परिसर में बने 800 सीटों के आडिटोरियम का उद्घाटन भी करेंगे। इसके साथ ही यूपीएसआईएफएस की वेबसाइट को भी लांच करेंगे। डायरेक्टर एडीजी डॉ.जीके गोस्वामी ने बताया कि यह संस्थान 50 एकड़ में बना हुआ है। इस साल संस्थान ने वर्ष 2023-24 में अपने पहले शैक्षणिक सत्र को पूरा किया है। इस मौके पर संस्थान में वर्ष 2023-24 की प्रथम शैक्षणिक सत्र पूर्ण होने पर सत्र में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री प्रमाण पत्र भी देंगे।

संस्थान का दूसरा सत्र शुरू हो चुका

डॉ.जीके गोस्वामी ने बताया कि संस्थान का दूसरा सत्र शुरू हो गया है। इसमें पांच पाठ्यक्रम दो वषीर्य एमएससी फोंरेंसिंक साइंस,एलएलएम, बीटेक-एमटेक, पांच वर्षीय कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, (5 वर्षीय), पांच वर्षीय बीएससी एलएलबी चल रहे हैं। इसके अलावा पांच वर्षीय बीएससी, एमसी फोंरेंसिक साइंस का कोर्स सत्र 2023-24 में शुरु हुआ है। इसमें पिछले साल चयनित 37 छात्र-छात्राएं तृतीय सेमेस्टर में पढ़ रहे हैं।

ये विशेषज्ञ आएंगे

कान्फ्रेंस के पहले सत्र में दिल्ली के विशेषज्ञ रवि शर्मा, एनएलयू नई दिल्ली के कुलपति प्रो. जीएस बाजपेयी, कुलपति प्रो.अमरपाल, कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय, डीआरडीओ के एडीजी अमित शर्मा, महाराष्ट्र के एडीजी बृजेश सिंह,आईआईआईटी लखनऊ के अरूण मोहन शेरी, आईआईआईटी इलाहाबाद के मुकुल शरद,मिलिन्द राज और सीडीएफडी, हैदराबाद के डॉ. मधुसूदन रेड्डी मुख्य रूप से रहेंगे। इसके अलावा दूसरे दिन यानी 27 नवम्बर को समापन सत्र में हाईकोर्ट लखनऊ बेंच के न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान, न्यायमूर्ति राजीव सिंह, पूर्व पुलिस महानिदेशक आरके विश्वकर्मा (इस समय मुख्य सूचना आयुक्त) और राज्यमंत्री असीम अरुण संस्थान शिरकत करेंगे। द्वितीय सत्र में प्रमुख रूप से प्रो. बलराज चौहान, डॉ. रंजीत सिंह, पवन शर्मा, उपेन्द्र गिरी, आईएएस नेहा जैन (आईएएस), पूर्व आईपीएस त्रिवेणी सिंह, आईआईटी मुम्बई के प्रो. गणेश रामकृष्णनन, आईआईटी कानपुर के बाला जी वेंकटेश्वर, रोहित नेगी,एडीजी साइबर क्राइम वीके सिंह, गृहमंत्रालय से रूपा, आईटीआर से डॉ. हर्ष पाठक, डॉ. एबी पंत, आईएएस अनिल सागर और एसके पाण्डेय के व्याख्यान होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें