Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUP Board High School and Intermediate Exams Start Monday with Strict Surveillance

यूपी बोर्ड: सख्त पहरेदारी के बीच 127 केंद्रों पर कल से परीक्षा का आगाज

Lucknow News - यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं सोमवार से शुरू होंगी। 127 केन्द्रों पर 103778 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सुरक्षा के लिए पुलिस और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। नकल रोकने के लिए शिक्षा विभाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 23 Feb 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड: सख्त पहरेदारी के बीच 127 केंद्रों पर कल से परीक्षा का आगाज

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सोमवार से शुरू होंगी। लखनऊ में आदर्श कारागार समेत 127 केन्द्रों पर 103778 परीक्षार्थी शामिल होंगे। तीन स्तर पर पहरेदारी के लिए पुलिस के अलावा 5 जोनल, 14 सेक्टर समेत 126 स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। माल, मलिहाबाद व काकोरी समेत करीब दर्जन भर संवेदशील केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। शिक्षा विभाग के छह सचल दल केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर नकलचियों पर नजर रखेंगे। रात में प्रत्येक केन्द्र की निगरानी के लिए 23 टीमें गठित की गई हैं। राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में बने कंट्रोल रूम से परीक्षा केन्द्रों की हर गतिविधि की लाइव निगरानी होगी। डीआईओएस ने रविवार को सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को नकल अध्यादेश के तहत सुचिता और पारदर्शिता के साथ नकलविहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिए। परीक्षा के दौरान बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। किसी संदिग्ध के दिखने पर फौरन पुलिस को सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं। डीआईओएस ने बताया कि सभी केन्द्रों पर बच्चों के बैठने से लेकर शौचालय, रोल नम्बर चस्पा करने से लेकर परीक्षाओं से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अधिकारियों व कक्ष निरीक्षकों को रिजर्व में रखा गया है। किसी अधिकारी के अनुपस्थित होने पर इन्हें तैनात किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें