Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUP Board Exams 2023 1 3 Lakh Candidates at 131 Centers Amid Objections

यूपी बोर्ड परीक्षा केन्द्रों ने भेजी 236 आपत्तियां, डीएम की अध्यक्षता में बैठक आज

-131 प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों पर 1.3 लाख परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा -यूपी बोर्ड परीक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 20 Nov 2024 07:03 PM
share Share

-131 प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों पर 1.3 लाख परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा -यूपी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद, तैयारियां हुईं तेज

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

यूपी बोर्ड के प्रस्तावित 131 परीक्षा केन्द्रों की ओर से 236 आपत्तियां दर्ज करायी गईं। सबसे ज्यादा आपत्तियां परीक्षा केन्द्र दूर बनाए जाने की हैं। इसके अलावा अन्य केन्द्रों ने बच्चों की बैठने की समस्या और अन्य संसाधनों की कमी बतायी है। डीआईओएस कार्यालय ने इनका निस्तारण किया है। हालांकि डीएम की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित होने वाली बैठक में आपत्तियों व बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर अहम निर्णय लिये जाएंगे। हाईस्कूल और इंटर की यूपी बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

1.3 लाख परीक्षार्थियों यूपी बोर्ड परीक्षा देंगे

डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि लखनऊ में 1.3 लाख परीक्षार्थी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे। 131 प्रस्तावित केंद्रों की सूची माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड की गई थीं। इन केंद्रों की ओर से भेजी गई आपत्तियों का निस्तारण किया गया है। कुछ नए स्कूलों के प्रबंधकों ने केंद्र बनाए जाने की मांग की है। दिव्यांग छात्रों को पास के परीक्षा केन्द्र में परीक्षा देने पर विचार चल रहा है। बैठक में इन सभी बिन्दुओं पर अंतिम निर्णय होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें