Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUP Board Establishes Help Desk for High School and Intermediate Exam Stress Relief

यूपी बोर्ड: परीक्षार्थियों का तनाव और अशंकाओं का समाधान करेगी हेल्प डेस्क

Lucknow News - यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा देने वाले छात्रों की मदद के लिए हेल्प डेस्क गठित करने का निर्णय लिया है। यह डेस्क छात्रों के तनाव को कम करने और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करेगी। कार्यशाला में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 18 Jan 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की मदद के लिए हेल्प डेस्क गठित होगी। यह डेस्क छात्रों को परीक्षा के तनाव से उबारने और उनके सवालों से जुड़ी जिज्ञासाओं और समस्याओं का समाधान करेगी। शनिवार को राजकीय जिला पुस्तकालय में आयोजित कार्यशाला में लखनऊ समेत मण्डल से आए 40 प्रवक्ताओं को परीक्षा के दौरान छात्रों में होने वाले तनाव को दूर करने सुझाव बताए गए।

उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक रेखा दिवाकर की अध्यक्षता में तनाव प्रबंधन के मद्देनजर मण्डल के सभी जिलों में हेल्प डेस्क गठित की जाएगी। कार्यशाला में डीआईओएस की ओर से नामित 40 प्रवक्ताओं ने प्रतिभाग किया। यह प्रवक्ता हेल्प डेस्क की मदद से बोर्ड परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को विषय वार सवालों से जुड़ी शंकाओं का समाधान बताएंगे। मनोवैज्ञानिक छात्रों को परीक्षा के तनाव से निकालने के उपाय बताएंगे।

कार्यशाला में कम समय में प्रमुख चैप्टर को दोहराना, समय प्रबंधन आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई। ताकि छात्र और छात्राएं परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर अच्छे अंक ला सकें। मनोवैज्ञानिक सचिन कुमार, विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार, शिवानी श्रीवास्तव, डॉ. नीरा सिंह आदि मौजूद रहे। डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि विषयवार हेल्प डेस्क डेटा उपलब्ध कराने के लिये एक प्रपत्र सभी प्रतिभागियों को दिया गया। इससे हेल्प डेस्क से लाभान्वित बच्चों की संख्या का आंकड़ा पता चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें