Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUP and Haryana Reach Final in 24th National Blind Cricket Championship

दृष्टिबाधित क्रिकेट के फाइनल में पहुंची यूपी व हरियाणा की टीमें

दृष्टिबाधित क्रिकेट में यूपी व हरियाणा फाइनल में -24वीं राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता -फाइनल मुकाबला

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 23 Nov 2024 09:30 PM
share Share

दृष्टिबाधित क्रिकेट में यूपी व हरियाणा फाइनल में -24वीं राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता

-फाइनल मुकाबला आज

लखनऊ, संवाददाता।

टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज ग्राउंड पर चल रही 24वीं राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहला मैच यूपी तथा दूसरा हरियाणा ने जीतकर फाइनल में जगह पक्की की। आयोजन सचिव सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि खिताबी जंग रविवार को यूपी और हरियाणा के बीच होगी। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन संस्थान के अध्यक्ष पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सतीशचंद्र मिश्रा ने किया।

डॉ. शकुंतला मिश्रा स्मृति सेवा संस्थान की ओर से खेली जा रही प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला महाराष्ट्र और हरियाणा के बीच खेला गया। हरियाणा की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुना। महाराष्ट्र की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। प्रशान्त जगताप ने 67 रन व सीता राम ने 39 रन का योगदान किया। जवाब में हरियाणा की टीम ने बिना कोई विकेट खोए 156 रन बनाकर मैच 10 विकेट से मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली। पारस भाटिया ने 11 चौकों की मदद से नाबाद 78 रन बनाए। इन्हें मैच के मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरे सेमीफाइनल में यूपी की टीम ने बिहार को नौ विकेट से पराजित किया। यूपी ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। मो. आदिल ने 44 रन का योगदान किया। जवाब में उप्र. की टीम ने 132 रनों का निर्धारित लक्ष्य मात्र एक विकेट खोकर 14 ओवर में ही प्राप्त कर लिया। अजीत बाबू 59 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें