आर्गेनिक टेस्टिंग व टिश्यू लैब स्थापित होने से प्रदेश की खेती का होगा कायाकल्प - शाही
Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि यूपी में टिश्यू कल्चर लैब और आर्गेनिग टेस्टिंग लैब की स्थापना से प्रदेश की खेती की तस्वीर बदल जाएगी। इससे अंतरराष्ट्रीय बाजारों के मानकों के अनुसार कृषि उत्पादों की जांच कर किसानों को वैश्विक बाजार से अधिक लाभ कमाने का मौका मिलेगा और उनके जीवन में खुशहाली आएगी।
श्री शाही ने ये बातें शुक्रवार को यूपी में केला, आलू, गन्ना, बांस तथा अंजीर की खेती को किसानों के लिए अधिक लाभदायी बनाने के उद्देश्य से प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों में स्थापित होने जा रहे टिश्यू कल्चर लैब एवं आर्गेनिक टेस्टिंग लैब की स्थापना की प्रस्तुतिकरण के दौरान कही। दोनों प्रकार की प्रयोगशालाओं की स्थापना के लिए प्रदेश के सभी संबंधित विश्वविद्यालयों की ओर से कृषिमंत्री के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया गया।
प्रस्तावित प्रयोगशालाओं की स्थापना को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि आर्गेनिक उत्पादों की टेस्टिंग के लिए अभी तक हमें अन्य प्रदेशों पर निर्भर रहना पड़ता था, जिससे अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरे उतरने वाले कृषि उत्पाद पैदा करने वाले प्रदेश के किसानों को पूरा लाभ नहीं मिल पाता था। यह आर्गेनिक टेस्टिंग लैब एनएबीएल सहित यूरोप तथा अमेरिका के मानकों के अनुसार उत्पादों की जांच कर सकेंगे।
कृषि मंत्री ने बांदा, अयोध्या तथा मेरठ कृषि विश्वविद्यालयों में प्रस्तावित ऑडिटोरियम का प्रस्तुतीकरण भी देखा। उन्होंने अपेक्षित सुधारों पर सुझाव दिए तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऑडिटोरियम के निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने विश्वविद्यालयों के उप-कुलपतियों को निर्देश दिए कि वे अपनी समस्त प्रापर्टी का रजिस्टर बनाएं तथा अपनी कृष्य भूमि का विवरण भी दर्ज करें। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को इस बात के लिए भी निर्देशित किया कि यह वर्ष कृषि विभाग की स्थापना का 150वां वर्ष है, इसलिए इस मौके पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाना चाहिए जिससे विभागीय योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने में और अधिक सक्रियता आ सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।