एडीओ पंचायत का पद नाम खंड पंचायत राज अधिकारी किया जाए
Lucknow News - उत्तर प्रदेश सहायक विकास अधिकारी पंचायत सेवा संघ ने एडीओ (पंचायत) का पद नाम बदलकर खंड पंचायत राज अधिकारी करने की मांग की। संघ की बैठक में पदाधिकारियों ने नए राजपत्रित अधिकारी के पद की सृजन की मांग की...
लखनऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) पंचायत सेवा संघ ने एडीओ (पंचायत) का पद नाम बदलकर खंड पंचायत राज अधिकारी किया जाने की मांग की है। रविवार को अलीगंज स्थित लोहिया भवन सभागार आयोजित संघ की बैठक में प्रदेश भर से आए संघ के पदाधिकारियों ने मांगों पर विचार किया। संघ के महामंत्री कमल किशोर शुक्ल ने बढ़े हुए कार्यों को देखते हुए ब्लाक स्तर पर नया राजपत्रित अधिकारी का पद सृजित किया जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि 2016 के शासनादेश को पूर्ण रूप से लागू किया जाए या इसे रद्द किया जाए। संघ के अध्यक्ष मैनेजर सिंह पहले की तरह ही अपर जिला पंचायत राज अधिकारी पद पर प्रोन्नति की अवधि तीन वर्ष की जाने की बात रखी। इस मौके पर प्रदेश के करीब 50 जिलों के एडीओ पंचायत संघ के अध्यक्ष व मंत्री मौजूद रहे। बैठक में मनोज कुमार सिंह, अशोक सिंह, शंभू नाथ पाठक, जितेंद्र सिंह, आनंद मोहन, शिव शंकर सिंह, नरेश द्विवेदी, शशांक सक्सेना, अनिल बाजपेई समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।