Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUnnao Pickup Accident on Agra-Lucknow Expressway Leaves 18 Injured

एक्सप्रेसवे पर श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 18 घायल

Lucknow News - श्रद्धालु मेंहदीपुर बालाजी और खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे थे इंटौजा आगरा- लखनऊ

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 28 Dec 2024 10:10 PM
share Share
Follow Us on

उन्नाव के औरास स्थित आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार को सड़क पर पड़े लकड़ी के बोटे से टकराकर श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलट गई। हादसे में 18 लोग घायल हो गए। जिसमें से तीन लोगों की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। हादसे के समप पिकअप में 26 लोग सवार थे। नई पिकअप खरीदने पर पिकअप मालिक इटौंजा से परिवार व रिश्तेदारों को मेंहदीपुर बालाजी व खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने गए थे। दर्शन कर लौटते समय हादसा हो गया। इटौंजा के सिंघामऊ निवासी अमन ने पिकअप खरीदा था। बुधवार को वह परिवार व पड़ोस के 26 लोगों के साथ राजस्थान के मेंहदीपुर बालाजी और खाटू श्याम दर्शन करने गए थे। अमन पिकअप चला रहे थे। अमन के मुताबिक दर्शन कर सभी लोग घर लौट रहे थे। शनिवार सुबह वह आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर औरास के पंचमखेड़ा पहुंचे तभी सड़क पर पड़े लकड़ी के बोटे से टकराकर पिकअप पलट गई। हादसे में 18 लोग चोटिल हो गए। वहीं छह लोग बाल- बाल बच गए। यूपीडा की एम्बुलेंस ने हादसे में घयल जैकी, सचिन पल्लवी, बबली, जितेंद्र, शिवानी, रवि, रवि कुमार, अभिषेक, अभिषेक कुमार, रामकली, निर्मला व उनका दो वर्षीय बेटा सनी, संदीप, सोनापती, रामलली, मंजू वर्मा व रंजीता को सीएचसी औरास में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने मासूम सनी, संदीप व रामलली की हालत गंभीर देख लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

इटौंजा में मची चीख पुकार

हादसे की सूचना पर इटौंजा के सिंघामऊ में चीख पुकार मच गई। कई लोग भागकर औरास सीएचसी पहुंच गए। लोगों ने अपनों का हाल लिया। सीएचसी में पता लगा कि हादसे में घायल मासूम सनी, संदीप व रामलली के परिजन भागकर ट्रामा सेंटर आए। अपनों की हालत दख लोग रो पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें