Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUnknown Thieves Steal Oil and Copper from 250 kVA Transformer in Lesa FCI Subcenter

काकोरी में ट्रांसफार्मर का तेल और कॉपर चुरा ले गए चोर

Lucknow News - - एफसीआई उपकेंद्र के जेई ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया - ट्रांसफार्मर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 7 Jan 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on

लेसा के एफसीआई उपकेंद्र के अंतर्गत मंगलवार सुबह निजी प्लाटिंग साइट पर रखे 250 केवीए ट्रांसफार्मर को नीचे गिराकर अज्ञात चोर ट्रांसफार्मर का तेल और कॉपर चोरी कर फरार हो गए। जूनियर इंजीनियर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एफसीआई उपकेंद्र के उपखंड अधिकारी प्रशांत गिरी ने बताया कि रहमानखेड़ा फीडर अंतर्गत बिंदा प्लास्टिक के पास स्थित महेंद्र सिटी में रखे 250 केवीए के ट्रांसफार्मर को अज्ञात चोरों ने बिजली सप्लाई काटकर नीचे गिरा दिया और ट्रांसफार्मर खोलकर करीब 200 लीटर तेल और लगभग 50 किलो तक कॉपर चोरी कर लिया। ट्रांसफार्मर का ढांचा छोड़कर चोर फरार हो गए। सुबह 7.30 बजे उपभोक्ताओं ने बिजली सप्लाई ठप होने की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे लाइनमैन ने ट्रांसफार्मर का तेल व कॉपर चोरी की जानकारी दी। जेई नितिन कुमार ने अज्ञात चोरों पर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल ट्रॉली ट्रांसफार्मर रखकर बिजली सप्लाई बहाल की गई है। काकोरी थाने के इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया कि घटनास्थल से थोड़ी दूर स्थित मकान में लगे सीसीटीवी में एक संदिग्ध वाहन कैद हुआ है। मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी चेक कर जांच पड़ताल की जा रही है।

------------

कब-कहां हुई घटनाएं

- अवध विहार उपकेंद्र के जेई विश्वकर्मा शर्मा ने क्षेत्र के लाइनमैन व संविदाकर्मी समेत तीन लोगों पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में ट्रांसफार्मर का तेल चोरी करने की एफआईआर कराई।

- वृंदावन सेक्टर-18 में 22 नवम्बर को चोरों ने ट्रांसफार्मर का तेल चुरा लिया।

- मलिहाबाद उपकेंद्र के जेई त्रिभुवन सिंह ने चांदपुर फीडर का 250 केवीए ट्रांसफार्मर का तेल चोरी करने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

- बिजनौर के जैतीखेड़ा में 14 दिसम्बर को ट्रांसफार्मर से करीब 180 लीटर तेल और कॉपर चुरा लिया। जेई ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें