Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUniversity of Lucknow Releases Inter-Departmental Ranking for Arts Faculty

कला संकाय की रैंकिंग में समाज कार्य विभाग नंबर वन

- लखनऊ विश्वविद्यालय ने कला संकाय के विभागों की अंतर्विभागीय रैंकिंग जारी की लखनऊ,

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 11 Nov 2024 08:52 PM
share Share

- लखनऊ विश्वविद्यालय ने कला संकाय के विभागों की अंतर्विभागीय रैंकिंग जारी की लखनऊ, संवाददाता।

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति ने विज्ञान के बाद कला संकाय के विभागों की भी सोमवार को पहली अंतर्विभागीय रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें समाज कार्य विभाग ने 34 मापदंडों में ओवरआल इंडेक्स के साथ पहली रैंक हासिल की है। दूसरे स्थान पर मनोविज्ञान और तीसरे पर हिन्दी विभाग है।

कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि यह रैंकिंग एक व्यापक मूल्यांकन ढांचे पर आधारित थी जिसमें अनुसंधान उत्पादन, संकाय उपलब्धियां, छात्र प्रोफाइल एवं उनकी उपलब्धियां सहित कई 34 प्रदर्शन संकेतकों को शामिल किया गया। हर विभाग का मूल्यांकन उसके वैज्ञानिक समुदाय में समग्र योगदान, शोध में प्रगति और छात्रों की सीखने की दक्षताओं पर प्रभाव के आधार पर किया गया। शोध अनुदान और कार्यशाला या संगोष्ठी सूचकांक में समाज कार्य विभाग ही शीर्ष पर रहा। बता दें कि एलयू ने 25 सितंबर को रैंकिंग का प्रारूप जारी करके सभी विभागों को 18 अक्टूबर तक भरने का मौका दिया था।

विभागीय रैंकिंग तालिका

विभाग-कुल सूचकांक-रैंक

समाज कार्य- 149.82- प्रथम

मनोविज्ञान-139.57- द्वितीय

हिन्दी-68.63- तृतीय

अंग्रेजी- 44.00- चतुर्थ

समाजशास्त्र-41.27- पंचम

शोध अनुदान सूचकांक

विभाग-अनुदान मात्रा-अनुदान राशि

समाज कार्य-0.83-2.04

अर्थशास्त्र-0.13-2.03

मनोविज्ञान-0.25-0.20

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें