10 वीं और 12 वीं के बच्चों ने यूनिवर्सिटी में दाखिले और स्कॉलरशिप की जानकारी ली
सीएमएस में आयोजित यूनिवर्सिटी फेयर में 17 देशों के 130 से अधिक विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। 10 वीं और 12वीं के हजारों छात्रों ने उच्च शिक्षा, स्कॉलरशिप और पाठ्यक्रमों की जानकारी हासिल की। छात्रों को...
-सीएमएस में आयोजित यूनिवर्सिटी फेयर ¸में 17 देशों के 130 से अधिक विश्वविद्यालयों के स्टाल लगे लखनऊ, कार्यालय संवाददाता
सीएमएस में बुधवार को आयोजित यूनिवर्सिटी फेयर में 10 वीं और 12वीं के हजारों छात्रों ने देश-विदेश के नामी उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिला, स्कॉलरशिप व पाठ्यक्रमों की जानकारी हासिल की। कानपुर रोड स्थित सीएमएस सभागार में फेयर में भारत के अलावा आस्ट्रेलिया, इंग्लैण्ड, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा, सिंगापुर, जापान समेत 17 देशों के 130 से अधिक विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने छात्रों को उच्चशिक्षा से जुड़ी जानकारियां दीं।
छात्रों ने अपनी रुचि के अनुसार कोर्स का चुनाव करना, स्वयं को उसके लिए तैयार करना व लक्ष्य प्राप्ति के लिए पूरी योजना बनाने के गुर भी सीखे। छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा, स्कॉलिस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (सैट) एवं एडवांस प्लेसमेन्ट (एपी) प्रोग्राम के बारे में बताया गया। सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने छात्रों से मुलाकात कर उन्हें सफलता हेतु मार्गदर्शन दिया। प्रो. किंगडन ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा के इस दौर में स्कूली शिक्षा के दौरान ही उच्च शिक्षा के लिये स्वयं को तैयार करना सबसे बेहतर है। जिससे सही समय पर सही विकल्प चुन सकें। सीएमएस कम्युनिकेशन्स के हेड ऋषि खन्ना ने बताया कि छात्रों ने विभिन्न विश्वविद्यालयों के स्टाल पर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पाया। देश और विदेश के 130 विश्वविद्यालयों के स्टाल लगाये गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।